स्पेशल फीचर्स के साथ जल्द मार्केट में दस्तक देगी Tata Nano, इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी नज़र

भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शंस लोगों के पास फिलहाल नहीं है, ऐसे में फ्यूल से चलने वाली हैचबैक कारों की खूब बिक्री होती है। 
स्पेशल फीचर्स के साथ जल्द मार्केट में दस्तक देगी Tata Nano, इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी नज़र 

Tata Nano EV Car : टाटा मोटर्स नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने पर विचार कर रही है. भारत में ही नहीं, दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे टाटा नैनो इलेक्ट्रिक रूप में आएगी तो हर कोई खरीदना चाहेगा।

Tata Nano नए अवतार में

खबर आ रही है कि लखटकिया नाम से मशहूर कार कंपनी टाटा मोटर्स की कार नैनो को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जाना है. भारत के कार बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कार की कीमत बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से बहुत से लोग इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पा रहे हैं लकिन टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Tata Nano Electric) आती है तो इसे हर कोई खरीदना चाहेगा।

पॉवरफुल बैटरी बैकअप और एडवांस फीचर्समीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा नैनो इलेक्ट्रिक पूरी तरह से बजट सेगमेंट वाले ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से तैयार की जा रही है. इसमें पावरफुल बैटरी पैक लगाया जा रहा है जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।

इसके साथ ही टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा नैनो इलेक्ट्रिक में कई एडवांस फीचर भी ऑफर कर सकती है. भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शंस लोगों के पास फिलहाल नहीं है, ऐसे में फ्यूल से चलने वाली हैचबैक कारों की खूब बिक्री होती है।

 अब आने वाले समय में इंडियन मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी आ सकती है और एमजी ऐयर के साथ ही आने वाले समय में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक अवतार से भी पर्दा उठ सकता है। फिलहाल रतन टाटा के पास नैनो का इलेक्ट्रिक है, जिसे इलेक्ट्रा ईवी ने खास तौर पर तैयार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा नैनो आने वाले समय में जयेम नियो नाम से सड़कों पर दिख सकती है और इसकी कीमत किफायती होने के साथ ही रेंज के मामले में भी यह अच्छी होगी।टाटा नैनो इलेक्ट्रिक बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए तैयार किया जा रहा है।

उम्मीद है कि इसे 5 लाख के बजट में लांच किया जा सकता है. टाटा मोटर्स टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को साधारण परिवार के लिए लिहाज से सस्ती कार के रूप में पेश करना चाहती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नैनो इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स ने जयेम का अधिग्रहण कर नैनो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। Nano इलेक्ट्रिक कार में Tata Motors 72V की गजब की बैटरी दे सकती है।

नैनो ईवी के रेंज की बात करें तो माना जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होकर यह इलेक्ट्रिक कार 200 किलोमीटर तक चल सकती है. नैनो इलेक्ट्रिक में आपको 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिल सकती है.

Share this story