टाटा पंच: 14% GST पर ही पाएं अपनी ड्रीम कार, बचाएं 1.14 लाख रुपए

टाटा पंच को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर कम टैक्स के साथ खरीद सकते हैं। देश के जवानों यहां से इस कार को खरीदने हैं तब उन्हें 28% की बजाय 14% ही GST देना होगा। 
टाटा पंच: 14% GST पर ही पाएं अपनी ड्रीम कार, बचाएं 1.14 लाख रुपए
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

CDS में पंच के कुल 14 वैरिएंट मिल रहे हैं। इसमें पेट्रोल के साथ CNG वैरिएंट भी शामिल हैं। लोगों के लिए पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,12,900 रुपए है। जबकि CSD के लिए इसकी कीमत 5,43,954 रुपए से शुरू होगी। यानी बेस वैरिएंट 68,946 रुपए सस्ता मिलेगा। वहीं, इस माइक्रो SUV पर मैक्सिमम 1,13,733 रुपए की बचत होगी।

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।

टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।

सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।

Share this story

Icon News Hub