सिर्फ 25,000 में बने माइलेज किंग कही जाने वाली Bajaj Platina के मालिक, तो अब शोरूम में क्यों देने एक्स्ट्रा पैसे

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 102 सीसी का DTS-i इंजन लगाया है। यह एक 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है और 7.9 Ps का अधिकतम पावर के साथ ही 8.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
सिर्फ 25,000 में बने माइलेज किंग कही जाने वाली Bajaj Platina के मालिक, तो अब शोरूम में क्यों देने एक्स्ट्रा पैसे 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद से कई लोगों का ध्यान ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली बाइक को खरीदने पर चला गया है। ऐसे में कंपनियां लगातार मार्केट में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक लॉन्च कर रही हैं।

अगर बात बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की करें तो कंपनी की बाइक प्लेटिना (Bajaj Platina) खासकर अपने माइलेज के लिए बाजार में पॉपुलर है। वैसे इस बाइक का लुक भी काफी आकर्षक है और कंपनी इसमें दमदार इंजन भी उपलब्ध कराती है।

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 102 सीसी का DTS-i इंजन लगाया है। यह एक 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है और 7.9 Ps का अधिकतम पावर के साथ ही 8.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और कंपनी इसमें 70 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज उपलब्ध कराती है।

बाजार में कंपनी ने अपनी इस बाइक को लगभग 70 हजार रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया है। लेकिन इससे कम कीमत पर इसकी बिक्री ऑनलाइन Quikr वेबसाइट पर हो रही है।

Quikr वेबसाइट पर 2013 मॉडल बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस बाइक का कंडीशन काफी बेहतर है और इसे 8,572 किलोमीटर तक चलाया गया है। अगर आपको इस बाइक में इंटरेस्ट है तो आपको बता दें कि यहाँ से यह बाइक आपको 25,000 रुपये में मिल जाएगी।

बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक के 2012 मॉडल की बिक्री Quikr वेबसाइट पर हो रही है। यह बाइक दिल्ली में मौजूद है और अबतक 53,000 किलोमीटर तक चलाई गई है। यहाँ पर इस बाइक के लिए 26,000 रुपये की मांग की गई है।

2016 मॉडल बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक को Quikr वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है। इसके ओनर ने इसे अच्छी तरह से मेन्टेन किया है और इसे 70,000 किलोमीटर तक चलाया है। इसे यहाँ से आप 38,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा भी आपको इस वेबसाइट पर कई ऑप्शन्स अपने बजट के हिसाब से मिल जाएंगे।

Share this story