नए साल में लांच होंगी ये 5 नई हाइब्रिड कार, डीजल-पेट्रोल की ख़त्म होगी टेंशन

अगर आप नए साल में सिर्फ डीजल या पेट्रोल वाली नहीं बल्कि हाइब्रिड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। 
नए साल में लांच होंगी ये 5 नई हाइब्रिड कार, डीजल-पेट्रोल की ख़त्म होगी टेंशन 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगले साल यानी 2024 में मारुति सुजुकी, टोयोटा और निसान जैसी कार बनाने वाली कंपनी भारत में नई हाइब्रिड कारें लॉन्च कर सकती है। दरअसल, आजकल भारत में हाइब्रिड कारों की डिमांड बढ़ने लगी है। ऐसे में कंपनियां इस सेगमेंट में नई कारों को लॉन्च करने वाली हैं।

बता दें कि हाइब्रिड कार ICE इंजन से लैस होने के बाद भी बैटरी इंजन से भी पावर सप्लाई लेती हैं। इससे कार को इंधन बचाने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं ऐसी कारों के बारे में विस्तार से।

1. New-Gen Maruti Suzuki Swift

देश में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी अपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च करेगी। टोक्यो के जापान मोबिलिटी शो 2023 में दिखाई नई स्विफ्ट 1.2L 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है।

इसे मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी ऑटो के साथ जोड़ा गया है। यह 81bhp का अधिकतम पावर 107Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। 

2. New-Gen Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के ही पावरट्रेन का उपयोग न्यू जेन डिजायर में किया जाएगा। इस कार के साल 2024 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है। सब-फोर-मीटर मॉडल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है। कार के अंदर और बाहर जरूरी बदलाव होंगे।

3. 7-Seater Maruti Suzuki Grand Vitara

दूसरी ओर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन साल 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इस वेरिएंट में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। कार 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5L स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट से लैस हो सकती है।

4. Toyota Fortuner Hybrid

भारत में खूब पॉपुलर टोयोटा अपनी फॉर्च्यूनर का हाइब्रिड वर्जन साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। कार माइल्ड हाइब्रिड कॉन्फिगरेशन से लैस हो सकती है। 

5. Nissan X-Trail

कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखे जाने के बाद निसान इंडिया अगले साल निशान एक्स-ट्रेल (X-Trail) लॉन्च कर सकती है। स्कोडा कोडियाक, वीडब्ल्यू टिगुआन और जीप मेरिडियन को टक्कर देने जा रही एक्स-ट्रेल या तो 161bhp माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन या 201bhp ई-पावर हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। 

Share this story