हर घंटे 8 यूनिट से ज्यादा बिक रही ये इलेक्ट्रिक कार, मिलती है 650 किमी की रेंज

अगर आप निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार (EV) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 
हर घंटे 8 यूनिट से ज्यादा बिक रही ये इलेक्ट्रिक कार, मिलती है 650 किमी की रेंज
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बता दें कि बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में जबरदस्त तेजी आई है। इसी बीच मार्च, 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई चीनी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को ताबड़तोड़ बुकिंग मिल रही है। BYD Seal की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 26 मई को एक ही दिन में कंपनी ने 200 यूनिट कार की डिलीवरी कर डाली।

इस हिसाब से देखें तो हर घंटे करीब 8 कारों की डिलीवरी हुई। बता दें कि अब तक इस कार के लिए कंपनी को 1,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। ग्राहक 1.25 लाख रुपये की टोकन राशि से कार को बुक कर सकते हैं। बता दें कि कार की सबसे ज्यादा डिलीवरी दिल्ली एनसीआर, मुंबई बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में हुई। आइए जानते हैं इस कर के पावरट्रेन और फीचर्स के बारे में विस्तार से।

15.6-इंच की स्क्रीन से लैस है कार

डिजाइन की बात करें तो कार में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा, कार के केबिन में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग के अलावा 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 10-एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला 61.4 kWh की बैटरी 204bhp की अधिकतम पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बैट्री पैक से सिंगल चार्ज पर 510 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

वहीं, 82.5 kWh बैटरी पैक 313bhp की अधिकतम पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस बैट्री पैक के साथ ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 650 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। बता दें कि कार डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Share this story