Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

आपके बजट में आएगी आकर्षक लुक वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola-Ather को भूल जायेंगे आप

HOP Electric Leo कंपनी की आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें 2.2 kW का BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है। इसमें लगा मोटर 90 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। 
इतनी सस्ती है ये Electric स्कूटर, Ola Ather को भूल इसे ही खरीदेंगे आप
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

HOP Electric Leo : दिल्ली बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) को अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जाना जाता है। अभी कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लियो (HOP Electric Leo) के नए हाई-स्पीड वेरिएंट को बाजार में पेश किया है।

इसकी एक्सशोरूम कीमत 97,000 रुपये रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक शानदार है और कंपनी ने इसमें पॉवरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। अगर आपकी योजना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की है। तो यहाँ पर इस स्कूटर से जुड़ी सभी जरूरी बातें जान सकते हैं।

HOP Electric Leo के बैटरी पैक की जानकारी

HOP Electric Leo कंपनी की आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें 2.2 kW का BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है। इसमें लगा मोटर 90 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है।

इसके साथ आपको 2.1 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसके चार्जिंग को लेकर कंपनी की माने तो 850 वॉट के स्मार्ट चार्जर से इसका बैटरी पैक 2.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

4 ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है HOP Electric Leo

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने चार ड्राइविंग मोड्स ऑफर किए हैं। जिसमें पहला इको, दूसरा पावर, तीसरा स्पोर्ट और चौथा रिवर्स मोड है। इसकी क्षमता 12 डिग्री तक की चढ़ाई आसानी से चढ़ने की है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में कंपनी ने टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर आरामदायक राइड के लिए दिया है। इसमें बेहतर ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ 90/90/R10 व्हील मिल जाता है।

होप इलेक्ट्रिक लियो (HOP Electric Leo) कंपनी की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें आपको 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वहीं कंपनी इसमें 160 किलोग्राम लोडिंग कपैसिटी उपलब्ध कराती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसमें आपको थर्ड पार्टी GPS ट्रैकर के साथ एक LCD डिजिटल कंसोल देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर पांच कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, ब्लू और रेड कलर के साथ बाजार में आती है।

Share this story