Honda Shine100 : नए इंजन और नए फ्रेम के साथ Honda की इस बाइक ने मचाया तहलका, देखें डिटेल्स

Honda Shine100 : जापानी दो पहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर साइकिल की ओर से भारतीय बाजार में मार्च महीने में 100 सीसी की नई बाइक शाइन को लॉन्च किया गया था।
हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से पेश की गई इस बाइक में क्या खूबियां हैं। क्या बाइक को खरीदना आपके लिए बेहतर होगा या नहीं। इसकी जानकारी भी इस खबर में हम आपको दे रहे हैं।
कैसी है बाइक
होंडा की ओर से कम्यूटर सेगमेंट में नई बाइक शाइन 100 को लाया गया है। कंपनी की ओर से बाइक में नया इंजन, नया फ्रेम दिया गया है। इसके साथ ही कुछ और खूबियों को बाइक में दिया गया है।
कैसा है डिजाइन
शाइन 100 को पहली नजर में देखने पर लगता है कि बाइक को इसके ऊपर पोजिशन की गई शाइन 125 से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। लेकिन इसमें कंपनी की ओर से नए ग्राफिक्स को दिया गया है। बाइक में काले रंग का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया है।
ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ बाइक काफी अच्छी लगती है। वहीं एक या हिस्सों पर मैट ब्लैक फिनिश को दिया गया है। साथ ही इसमें पीछे बैठने वाले यात्री को पकड़ने के लिए एल्यूमिनियम ग्रैब रेल दी गई है।
कितनी लंबी चौड़ी है बाइक
बाइक की कुल लंबाई 1955 एमएम रखी गई है। जबकि इसकी चौड़ाई 754 एमएम, हाइट 1050 एमएम रखा गया है। इसका व्हीलबेस 1245 एमएम रखा गया है। बाइक की ग्रांउड क्लियरेंस को 168 एमएम रखा गया है, जो भारतीय सड़कों के लिए बेहतर है।
इसका टर्निंग रेडियस भी 1.9 मीटर है। बाइक की सबसे बड़ी खासियतों में से एक यह है कि इसका वजन कंपनी ने काफी कम रखने की कोशिश की है।कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इसका कुल वजन 99 किलोग्राम है।
कम वजन के कारण बाइक को चलाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। ट्रैफिक के दौरान या फिर लंबी राइड के दौरान भी राइडर को किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
शाइन की सीट की लंबाई 677 एमएम और हाइट 786 एमएम रखी गई है। इसमें नौ लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली बाइक होगी।
कितना दमदार इंजन
बाइक में कंपनी की ओर बिल्कुल नया इंजन मिलता है। 98.98 सीसी के एयर कूल्ड इंजन से इसे 7500 आरपीएम पर 5.43 किलोवॉट की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक का इंजन ओबीडी-2 कम्प्लाइंट इंजन है।
बाइक में चार गियर का गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें पीजीएमएफआई तकनीक को ऑफर किया गया है। अच्छी बात यह है कि बाइक में सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट का विकल्प भी मिलता है, जिससे अगर बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो भी बाइक को आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है।
हमने बाइक को कुछ किलोमीटर चलाया जिसमें यह आसानी से 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक जाती है। इंजन से काफी कम शोर आता है साथ ही इंजन से बाइक को जो पावर मिलती है वह कम नहीं लगती।
कंपनी की ओर से शाइन 100 की एक्स शोरुम कीमत 64900 रुपये मुंबई रखी गई है। मुंबई के साथ ही दिल्ली और हरियाणा में इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 65 हजार रुपये रखी गई है।
लखनऊ, नोएडा सहित उत्तर प्रदेश में बाइक की कीमत 62900 रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि कंपनी की ओर से इसका सिर्फ एक ही वैरिएंट लाया गया है।
किनसे होगा मुकाबला
होंडा की ओर से शाइन 100 को 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला हीरो की स्प्लेंडर प्लस से होगा। इसके साथ ही इससे हीरो एचएफ 100, हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज प्लेटिना 100 जैसी बाइक्स को चुनौती मिलेगी।
क्यों खरीदें और क्यों नहीं खरीदें
अगर आप एक कम वजन वाली, कम शोर वाली, ज्यादा एवरेज देने वाली और ज्यादा रिफाइन इंजन वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं साथ ही आप कम कीमत में बाइक खरीदना चाहते हैं तो होंडा की नई शाइन 100 को खरीद सकते हैं।
लेकिन अगर आपको ऑल ब्लैक के अलावा दूसरे रंग पसंद हैं तो आप इस सेगमेंट में अन्य बाइक्स को चुन सकते हैं।