SUV की टॉप-10 लिस्ट आई बाहर! देखिए कौन-कौन सी गाड़ियाँ बनीं खरीदारों की पहली पसंद

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। छोटे आकार, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के चलते ये गाड़ियां हर उम्र के ग्राहकों की पसंद बन रही हैं। मई 2025 में इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी।
इस महीने Maruti Suzuki Brezza ने 10% की सालाना वृद्धि के साथ 15,566 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल मई 2024 के 14,166 यूनिट्स से कहीं ज्यादा है। आइए, मई 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री का हाल जानते हैं और समझते हैं कि कौन-सी गाड़ी ने बाजार में धमाल मचाया।
मारुति की फ्रोंक्स और टाटा की पंच में कांटे की टक्कर
बिक्री की दौड़ में दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) ने कब्जा जमाया। इसने 7% की सालाना बढ़त के साथ 13,584 यूनिट्स बेचीं। वहीं, तीसरे नंबर पर टाटा पंच रही, लेकिन इसकी बिक्री में 31% की भारी गिरावट देखने को मिली और यह केवल 13,133 यूनिट्स तक सीमित रही।
चौथे स्थान पर टाटा नेक्सन ने बाजी मारी, जिसने 14% की बढ़त के साथ 13,096 यूनिट्स की बिक्री की। Maruti Suzuki Brezza और Maruti Suzuki Fronx की यह लगातार मजबूत मौजूदगी दर्शाती है कि मारुति का इस सेगमेंट में दबदबा बरकरार है।
किआ सोनेट और महिंद्रा XUV 3XO का प्रदर्शन
पांचवें नंबर पर किआ सोनेट ने अपनी जगह बनाई, जिसने 8% की सालाना वृद्धि के साथ 8,054 यूनिट्स बेचीं। दूसरी ओर, महिंद्रा XUV 3XO छठे स्थान पर रही, लेकिन इसकी बिक्री में 20% की गिरावट दर्ज की गई और यह 7,952 यूनिट्स तक पहुंची। सातवें पायदान पर हुंडई वेन्यू रही, जिसकी बिक्री में 19% की कमी आई और यह 7,520 यूनिट्स पर सिमट गई।
इन आंकड़ों से साफ है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी है, और हर ब्रांड अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए फीचर्स और ऑफर्स ला रहा है।
हुंडई एक्सटर और किआ साइरोस की स्थिति
आठवें स्थान पर हुंडई एक्सटर रही, जिसकी बिक्री में 23% की गिरावट के साथ 5,899 यूनिट्स बिकीं। नौवें नंबर पर स्कोडा काइलाक ने 4,949 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज की। वहीं, दसवें स्थान पर किआ साइरोस रही, जिसे 3,611 नए ग्राहक मिले। Maruti Suzuki Brezza की तरह कुछ गाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कुछ को बाजार की चुनौतियों का सामना करना पड़ा।