लाखों के डिस्काउंट के साथ मिल रही Volvo की ये नई Electric कार, लुक्स और फीचर्स है बवाल

हालांकि यह ऑफर आपको सीमित अवधि और स्टॉक की उपलब्धता तक ही मिलेगा। अगर अब आपका मन भी इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का कर रहा है। 
लाखों के डिस्काउंट के साथ मिल रही Volvo की ये नई Electric कार, लुक्स और फीचर्स है बवाल
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।

अब बात वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) की ही करें, तो यह अपनी लग्जरी एसयूवी कार वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। कंपनी सेल को बढ़ाने के लिए इस फेस्टिव सीजन अपनी इलेक्ट्रिक कार वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) पर 1.78 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

हालांकि यह ऑफर आपको सीमित अवधि और स्टॉक की उपलब्धता तक ही मिलेगा। अगर अब आपका मन भी इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का कर रहा है। तो यहाँ आप इससे जुड़ी सभी जरूरी बाते जान सकते हैं।

Volvo XC40 Recharge का दमदार बेटरी पैक और रेंज

कंपनी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है। जिसे डुअल मोटर सेटअप के साथ जोड़ा गया है। इसकी क्षमता 408 पीएस की अधिकतम पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इसे आसानी से चार्ज करने के लिए आपको 150 kw का फ़ास्ट चार्जर मिलता है।

जो इसके बैटरी पैक को महज 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। इसके अलावा इसमें 50kW DC चार्जर भी कंपनी ने दिया है। जिससे चार्ज होने में इसे 2.5 घंटे का समय लगता है। चार्जिंग के तीसरे विकल्प के तौरपर इसमें 11 kW AC चार्जर लगाया गया है। जो इसे 8 से 10 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।

Volvo XC40 Recharge की कीमत

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको सिंगल चार्ज में 418 किलोमीटर का रेंज और 180 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड मिल जाएगा। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें ADAS दिया गया है। बाजार में वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 56.90 लाख रुपये रखी गई है। जो डिस्काउंट के बाद 55.12 लाख रुपये हो जाती है।

Share this story