Bank Holidays: अगस्त के महीने में इन 17 दिन को रहेगी बैंकों की छुट्टी, जान ले डेट

Bank Holidays: इस साल अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। आपको बता दें कि इस महीने यानी अगस्त में बैंक महीने के आधे से ज्यादा दिन बंद रहेंगी। 
Bank Holidays: अगस्त के महीने में इन 17 दिन को रहेगी बैंकों की छुट्टी, जान ले डेट

Bank Holidays: इस साल अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। आपको बता दें कि इस महीने यानी अगस्त में बैंक महीने के आधे से ज्यादा दिन बंद रहेंगी। इस महीने बैंक करीब 17 दिन बंद रहेंगे। इतना ही नहीं, इस बार आपको कई छुट्टियां लगातार मिल रही हैं।

ऐसे में, अगस्त महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करवाने में कुछ कठनाई आ सकती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा अगस्त 2022 (Bank Holidays In August 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है।

तीन कैटेगरी में बांटी गई हैं छुट्टियां:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा बैंक हॉली डे की लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। इन कैटेगरी के नाम Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts हैं।

यानी राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां भी मिलने वाली हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को शामिल किया गया है। चलिए जानते हैं अगस्त के महीने में बैंक कौन-कौन से दिन बंद रहेंगी।

बैंक की छुट्टी के लिस्ट:

– 1 अगस्त 2022 को गंगटोक में द्रुपका शे-जी त्यौहार के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी।

– 7 अगस्त 2022 के दिन रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों बंद रहने वाली है।

– 8 अगस्त 2022 को मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक में छुट्टी रहेगी।

– 9 अगस्त 2022 को चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर छोड़ देश के शेष स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद की छुट्टी रहेगी।

– 11 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों बंद रहने वाली है।

– 12 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन (कानपुर, लखनऊ) के बैंक बंद रहेंगे।

– 13 अगस्त 2022 को महीने का दूसरा शनिवार है। इस कारण देश के सभी बैंक में छुट्टी रहेगी।

– 14 अगस्त 2022 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा।

– 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी बैंक में छुट्टी रहेगी।

– 16 अगस्त 2022 को पारसी नववर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक में छुट्टी रहेगी।

– 18 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के सभी बैंक में छुट्टी रहेगी।

– 19 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी (रांची, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़) में बैंक बंद रहेंगे।

– 20 अगस्त 2022 को श्री कृष्णा अष्टमी (हैदराबाद) को बैंक की छुट्टी रहेगी।

– 21 अगस्त 2022 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

– 27 अगस्त 2022 को दूसरा शनिवार है जिस दिन बैंक बंद रहेंगे।

– 28 अगस्त 2022 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

– 29 अगस्त 2022 को श्रीमंत शंकरदेव (गुवाहाटी) में बैंक बंद रहेंगे।

– 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी के असवर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

Share this story