Ration Card: 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मिली खुशखबरी! फ्री गेंहू और चावल को लेकर हुआ बड़ा फैसला

केंद्र सरकार 80 करोड़ राशन कार्डधारकों के ऊपर फिर मेहरबान होने जा रही है, जिसे लेकर लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कुराहट दिखाई दे रही है। सरकार अब मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है, अगर ऐसा होता है तो फिर यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगी।
Ration Card: 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मिली खुशखबरी! फ्री गेंहू और चावल को लेकर हुआ बड़ा फैसला

कोरोना वायर महामारी से लेकर अब तक केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को मुफ्त राशन दिया है, जिससे वह अपना पेट भर सके। सरकार के आदेशानुसार सितंबर माह तक फ्री राशन दिया जाना है, लेकिन इस बीच अब एक खुशखबरी सामने आई है।

अब चर्चा है कि केंद्र सरकार 80 करोड़ राशन कार्डधारकों के ऊपर फिर मेहरबान होने जा रही है, जिसे लेकर लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कुराहट दिखाई दे रही है। सरकार अब मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है, अगर ऐसा होता है तो फिर यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगी।

सरकार आगे बढ़ाने का बना रही प्लान :

वहीं, अब खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि सरकार फ्री राशन योजना को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने के बारे में तेजी से प्लान कर रही है। यह फैसला जल्द लिया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी सरकार की ओर से योजना के आगे बढ़ाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कब शुरू की गई थी योजना :

जानकारी के लिए आपको दें कि सरकार की तरफ से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मार्च 2020 से फ्री राशन की मुहिम शुरू की गई थी।

इस स्कीम के तहत देशभर के करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को फ्री राशन मुहैया कराया गया था। सरकार की ओर से लोगों को प्रति माह 5 किलो फ्री राशन दिया जा रहा है।

जानिए राशन वितरण की आखिरी तारीख :

केंद्र सरकार ने कोरोना काल में फ्री राशन की सुविधा का आरंभ किया था। फिलहाल सरकार की ओर से इस योजना को कई बार बढ़ाया जा चुका है और अभी यह योजना 30 सितंबर तक मौजूद है।

वहीं, केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ अब तक करोड़ों लोग ले चुके हैं। इसके अलावा 2.60 लाख करोड़ रुपये सरकार की ओर से इस योजना पर खर्च किए हैं।

Share this story

Around The Web