Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सरकार की इन जबरदस्त योजनाएं में निवेश करने से हो रही बंपर कमाई, जानें पूरी डिटेल

अगर आप भी कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं तो बता दें पोस्ट ऑफिस लोगों के लिए काफी सारी स्मॉल सेविंग स्कीम चला रही है। दरअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की।
सरकार की इन जबरदस्त योजनाएं में निवेश करने से हो रही बंपर कमाई, जानें पूरी डिटेल
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आज के समय हर कोई अपने पैसों को ऐसी जगह निवेश करना चाहता हैं जहां पर उसका पैसा सुरक्षित रहे और साथ में बंपर रिटर्न भी मिल सके। ऐसे में मार्केट में काी सारी स्मॉल सविंग स्कीम चल रही हैं। जो कि लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

अगर आप भी कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं तो बता दें पोस्ट ऑफिस लोगों के लिए काफी सारी स्मॉल सेविंग स्कीम चला रही है। दरअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की। इस स्कीम में लोगों के निवेश पर अच्छा खास ब्याज मिल रहा है। इन स्कीम्स में होने वाले निवेश में अप्रैल सितंबर और तिमाही में शानदार बदलाव देखने को मिला है।

अप्रैल से बढ़ा निवेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल सितंबर छमाही में न सिर्फ बुजुर्गों के लिए स्कीम्स में निवेश हुआ है। बल्कि महिलाओं के लिए संचालित कुछ स्माॉल सेविंग स्कीम में निवेश बढ़ा है। जो कि बढ़कर  74,625 करोड़ रुपये हो गया है।

एक अधिकारी के मुताबिक, सालाना अवधि की तुलना में कुल निवेश 28715 करोड़ रुपये बढोतरी दर्ज की गई है। इसका अर्थ है कि इसमें करीब 160 फीसदी से ज्यादा हो गया है।

सीनियर सिटीजंस को मिल रहा ब्याज

वहीं बुजुर्ग नागरिकों के द्वारा इसकी ब्याज दरों में काफी इजाफा किया गया है। इसमें शामिल सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दर जून तिमाही में 8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी हो गया था। इसके अलावा आरडी स्कीम में भी 20 बीपीएस का इजाफा देखने को मिला था।

एक तरफ जहां स्मॉल सेविंग स्कीम में ब्याज दरों में इजाफा हुआ है तो वहीं महिलाओं के लिए एक शानदार स्कीम चल रही है। इसमें महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट या एमएसएससी में भी सितंबर तिमाही में इस साल बढ़कर 13,512 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

जानिए क्या है एमएसएससी स्कीम

केंद्र सरकार के द्वारा शुरु की गई एमएसएसस स्कीम के तहत महिलाओं को 2 साल के लिए 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं वहीं इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाली ब्याज दर 7.5 फीसदी तय हो गई है। 2 साल की मैच्योरिटी पीरियड वाली इस स्कीम को महिलाओं को जबरदस्त लाभ मिल रहा है और इसमें अकाउंटहोल्डर्स की संख्या में जोरदार इजाफा देखने को मिल रहा है।

इस स्कीम का ऐलान सरकार ने वित्त वर्ष 2023 से 2024 के बजट में किया था और इसमें कम से कम 1 हजार रुपये से निवेश को शुरु कर सकते हैं।

Share this story