Ladli Behna Yojana: सरकार जल्द खाते में ट्रांसफर करेगी 1250 रुपये, पढ़ें डिटेल

नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : केंद्र और राज्य सराकर के द्वारा काफी सारी सरकारी स्कीम्स का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के लिए एक कमाल की स्कीम संचालित कर रही है। जिसके तहत उनके खाते में मंथली पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
दरअसल हम इस लेख में बात कर रहे हैं लाड़ली बहन योजना के बारे में, जिसके तहत महिलाओं के खाते में लाड़ली बहन योजना के तहत 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
इसके तरह सिर्फ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी आयु 21 साल से लेकर 60 साल के बीच में है। इस राशि का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल ये रकम 10 सितंबर तक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
जिसके बाद महिलाओं को बंपर लाभ होगा। इस योजना का लाभ राज्य की लाखों महिलाओं को होगा।
लाडली बहन योजना में आवेदन करने का प्रोसेस
आवेदन करने के लिए सबसे पहले लाडली बहन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद आपको शिविर सूचना के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी देनी होगी।
इसके बाद इश फॉर्म में मांगी गई जरुरी जानकारी को भरकर सबमिट कर दें।
वहीं आप फॉर्म को ग्राम पंचायत भवन या फिर लगाएं गए कैंप में भी ले जा सकते हैं।
ये फॉर्म भरकर लाड़ली बहन पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
जब आप फॉर्म भरेंगे तो उसमें अपनी फोटो को लगाना होगा।
इसके बाद आवेदन को ऑनलाइन आवेदन क्रमांक रसीद दी जाएगी।
महिलाओं के खाते में आएंगे 1250 रुपये की रकम
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सितंबर में एमपी लाड़ली बहन योजन की चौथी किस्त को भेजने के बाद अक्टूबर से बहनों के खाते में 1 हजार रुपये की बजाय 1250 रुपये भेजेगी।
क्यों कि शिवराज सिंह चौहान इस महीने सभी बहनों को उपहार के तौर पर 250 रुपये दे रहे हैं। ऐसे में 1000 रुपये सितंबर में दिए जाएगे और अक्टूबर में 1250 रुपये की रकम दी जाएगी।