Free Pension Scheme: इस सरकारी योजना से जुड़कर आप भी पा सकते है मुफ्त पेंशन का लाभ, जानिये कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा लोगों के लिए काफी सारी स्कीम्स चलाई जा रही हैं। जिनके द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। आपको बता दें इस समय योगी सरकार के द्वारा श्रम योगी मानधन योजना को संचावित किया जा रहा है।
इसके द्वारा छोटे-छोटे काम करने वाले लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत अगर आप आवेदन करते हैं तो आपको 60 साल होने के बाद पेंशन का लाभ मिलता है। इसमें आवेदन करके आपको मात्र 55 रुपये मंथली जमा करने होते हैं।
आपको बता दें इस योजना से जुड़ने के लिए 18 साल से 40 साल की आयु होना बेहद जरुरी है। इसके तहत दुकान के मालिक, व्यापारी, चावल मिल, होटल के मालिक, रियल एस्टेट, वर्कशॉप मालिक, लघु होटल आदि लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।
इसके लिए कुछ शर्तों को भी तय किया गया है।इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास सेविंग खाता और आधार कार्ड का होना बेहद जरुरी है। अगर आपकी आयु 18 साल से 40 साल के बीच में है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इसमें आपको मासिक तौर पर 3 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। इस योजना में शख्स की मौत होने पर पेंशन का आधार हिस्सा प्राप्त होता है। इसके लिए पति या फिर पत्नी को इसका प्रावधान दिया गया है।
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो www.maandhan.in नाम की वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर नाउ एप्लाई पर क्लिक करें। सेल्फ इनरोलमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना होगा।
अब आपको प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद श्रमिक कार्यालय में जाकर अपना रजिस्ट्रेश कराना होगा।वहीं लेबर एनफोर्समेंट के अधिकारी नवनीत कुमार ने कहा कि ये योजना बेरोजगारों के लिए काफी जरुरी है जोकि कम इनकम और बेरोजगारी के चलते अपना जीवन यापन कर सकते हैं।
वह बुढ़ापे में सहारा देने के लिए इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे में कर्मचारी ऑनलाइन प्रोसेस के साथ-साथ सीधे ऑफिस में जाकर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।