ATM Card धारकों को होगा 5 लाख तक का फायदा, जानें कैसे

ATM Card Free Insurance: आज के समय अधिकतर लोगों के पास एटीएम कार्ड है। इसमें डेबिट कार्ड आने के बाद देश कैशलेस इकोनॉमी की तरफ से अग्रसर हुआ है। एटीएम कार्ड ने हमारी कैश के ऊपर निर्भरता कम की है। मौजूदा समय में हमारे द्वारा ऑनलाइन ट्राजेक्शन को एटीएम के द्वारा किया जा रहा है।
वहीं क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि एटीएम कार्ड के द्वारा 5 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस की सुविधा उठा सकते हैं। एटीएम कार्ड पर मिलने वाली इस सुविधा के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं कि एटीएम कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है।
एटीएम कार्ड पर मिलने वाली इस सुविधा के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं कि इसके द्वारा हम शॉपिंग, ऑनलाइन ट्राजैक्शन और कैश निकालने के अलावा 5 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि लोगों के पास जानकारी न होने के कारण इस पर क्लेम नहीं कर पाते हैं चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
बता दें बैंक के द्वारा जब अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड दिया जाता हो तो उसी समय ग्राहकों को एटीएम कार्ड के साथ में बीमा भी दिया जाता है। इसके तहत एटीएम कार्ड धारक को दुर्घटना या अचानक से मौत होने पर उसके द्वारा किए गए नॉमिनी को इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है।
गौर करने वाली बात ये है कि एटीएम कार्ड पर मिलने वाली इस सुविधा के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं इस वजह से कम लोग ही एटीएम कार्ड पर मिलने वाली इस दुर्घटना कवर क्लेम कर पाते हैं।
अगर आप राष्ट्रीयकृत या गैर राष्ट्रीयकृत बैंक के द्वारा जारी किए गए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कम से कम 45 दिनों तक करते हैं इस स्थिति में आप इस बीमा कवर पर क्लेम कर सकते हैं।
ATM कार्ड पर मिलने वाला दुर्घटना बीमा कवर श्रेणी के आधार पर तय किया जाता है। यदि किसी शख्स के पास क्लासिक ATM कार्ड रखा है तो इस स्थिति में उसे 1 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है।
प्लेटिनम कार्ड पर दो लाख रुपये मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये, वीजा कार्ड पर ढ़ेड़ लाख से 2 लाख रुपये और प्लैटिनम मास्टर कार्ड 5 लाख रुपये तक का बीमा दिया जाता है। इसके अलावा रूपे डेबिट कार्ड पर 1 से 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है।