BOB अपने ग्राहकों के लिए लाया धांसू स्कीम, सबको मिलेगा इसका लाभ

BOB Offer : जैसे कि देश की सरकार लोगों को लाभान्वित करने के लिए नई-नई योजनाएं पेश करती रहती है। उसी प्रकार एक सरकारी बैंक ग्राहकों को लान्वित करने के लिए जीरो बैलेंस खाता खोलने का मौका दे रहा है।
इस बैंक खाते के लिए जीरो बैलेंस पर खाता ओपन किया जा सकता है। इसके साथ में क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी इस खाते के तहत जारी करा सकते हैं। इससे खाते में कम बैलेंस रखने की जरुरत खत्म हो जाती है।
दरअसल ये सुविधा पब्लिक सेक्टर की बैंक ऑफ बड़ौदा दे रही है। BOB की तरफ से इस त्योहारी सीजन के समय उमंग नामक कैपेंन की शुरुआत की गई है। इसी कैंपेन के तहत जीरो बैलेंस पर सेविंग खाता ओपन किया जा रहा है। इसको लेकर बैंक ने कहा है कि BOB लाइट के तहत बिना किसी परेशानी के जीरो बैलेंस सेविंग खाता ओपन किया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की सुविधा
अगर आप चाहें को मुफ् में रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बहराल इसके लिए आपको तिमाही मामूली बैलेंस रखना होगा। यदि ग्राहक इसका पात्र हैं तो उसके क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा BOB लाइट सेविंग खाता काफी सारे फेस्टिवल ऑफर दे रहा है।
काफी सारे ब्रांडों के साथ हुई डील
इस प्योहारी सीजन के समय खाताधारक को लाभ देने के लिए BOB ने काफी सारे बैंकों के साथ में डील की है। BOB डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक्स, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु, यात्रा, भोजन, मनोरंजन, फैशन, लाइफ स्टाइस, हेल्थ प्रोडक्ट और किरान सामान पर डिस्काउंट पाया जा सकता है।
इस कैपेंन को 31 दिसंबर 2023 तक चालाया जाएगा और कार्डधारक रिलाइंस डिजिटल, क्रोमा, अनेजॉन, बुकमायशो, स्विगी, जोमैटो और दूसरे ब्रांडों के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।