टॉप बैंकों में FD पर बंपर ब्याज! इतने दिन में बनाएं 14 लाख से ज्यादा

दरअसल अगर आप मोटा कमाई के लिए FD में निवेश करना चाहते हैं, तो यहां पर जान सकते हैं, कौन सी बैंक ग्राहकों को 10 लाख के FD निवेश पर मोटी कमाई करने का ऑप्सन दे रही है।
टॉप बैंकों में FD पर बंपर ब्याज! इतने दिन में बनाएं 14 लाख से ज्यादा
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप किसी से पूछेंगे कि निवेश के लिए कौन सी स्कीम बेस्ट और आसानी से मोटा रिटर्न देती हैं, तो आप को पोस्ट ऑफिस से लेकर बैंक के द्धारा संचालित किए जाने वाली FD के बारे में ही बताएगें।

तो वही क्या आप भी इन दिनों कोई बैंक में FD को कराना चाहते हैं, तो यहां पर कुछ बैंकों के लेटेस्ट FD रेट के बारे में बता रहे है।

दरअसल अगर आप मोटा कमाई के लिए FD में निवेश करना चाहते हैं, तो यहां पर जान सकते हैं, कौन सी बैंक ग्राहकों को 10 लाख के FD निवेश पर मोटी कमाई करने का ऑप्सन दे रही है।

हम यहां पर एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, आईसीआईसीआई जैसी कई बैंक के सामान्य कस्टमर और सीनियर सिटीजन को मिलने वाली एफडी ब्याज दर के बारे में बता रहे है।

एसबीआई में हो रही मोटी कमाई

एसबीआई अपने ग्राहकों को 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के लिए एफडी पर सामान्य कस्टमर को 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज दे रही है, जिससे यहां पर कोई ग्राहक SBI में ₹10 लाख की FD पांच साल के लिए निवेश करता हैं, तो कैलकुलेशन के मुताबिक, सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर 13,80,419 रुपये मिलेंगे औऱ सीनियर सिटीजन को 14,49,948 रुपये मिलेंगे।

एचडीएसी बैंक में बन रहे इतने लाख रुपए

एचडीएसी बैंक अपने यहां पर 5 वर्ष 1 दिन से लेकर 10 वर्ष की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जिससे HDFC Bank से ₹10 लाख की FD पांच साल के लिए कराते हैं तो सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर 14,14,621 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 14,49,776 रुपये मिलेंगे।

पंजाब नेशनल बैंक दे  रहा इतने फीसदी ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक 1205 दिन से 5 वर्ष तक की एफडी बंपर कमाई करने मौका दे रही है, जिससे यहां पर सामान्य कस्टमर को 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.00 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।

अगर कोई  ₹10 लाख की FD पांच साल के लिए कराता हैं, तोर सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर 13,80,420 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 14,14,778 रुपये खाते में जमा हो जाएगें।

ICICI Bank एफडी पर दे रहा बंपर कमाई का मौका

ICICI Bank 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष तक की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर दे रहा है, जिससे यहां पर  ₹10 लाख की FD पांच साल के लिए कराने पर सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी पर कैलकुलेशन के मुताबिक 14,14,778 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 14,49,948 रुपये तक की रकम बन जाएगी।

Share this story