दिल्ली में घर खरीदना हुआ आसान: DDA की तीन नई आवास योजनाएं, कीमत सिर्फ 11.5 लाख से शुरू

रिपोर्ट के अनुसार,आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, पहली योजना डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम है। 
दिल्ली में घर खरीदना हुआ आसान: DDA की तीन नई आवास योजनाएं, कीमत सिर्फ 11.5 लाख से शुरू

दरअसल, आपको बता दें कि डीडीए ने रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को 3 हाउसिंग स्कीम को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। इन तीनों स्कीम में 15000 फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे।

लेकिन बता दें कि फ्लैट्स का आवंटन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार (DDA housing scheme)पर होगा। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

फ्लैट्स की कीमत होगी इतनी

रिपोर्ट के अनुसार,आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, पहली योजना डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम है। इसमें एलआईजी और EWS सेगमेंट के लिए फ्लैट्स होंगे।

ये फ्लैट दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम और नरेला(DDA housing scheme to launch 19 august) में होंगे। इस किफायती हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स की कीमत 11।50 लाख रुपये से शुरू होगी।

दुसरी हाउसींग स्कीम 

अगर बात करें दुसरी हाउसींग स्कीम के बारे में तो ये मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए है। इसमें एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और EWS के फ्लैट्स मनचाही लोकेशन पर बुक करा सकेंगे। आपको बता दें कि ये घर जसोना, लोकनायकपुरम और नरेला में होंगे।

इन फ्लैट्स की कीमत(DDA flats price) 29 लाख रुपये से शुरू होगी।

इस स्कीम के तहत बोली लगानी पड़ती हैं

अगर तीसरी हाउसिंग स्कीम में देखा जाएं तो इसमें अलॉटमेंट ई-ऑक्शन के बेस (DDA 3 new housing scheme)पर होगा। इस हाउसींग स्कीम के तहत बोली लगानी पड़ती हैं।

इस सेगमेंट में भी एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स होंगे। ये घर द्वारका के अलग-अलग सेक्टर 14, 16बी और 19बी में स्थित होंगे। इन फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस एक करोड़ 28 लाख रुपये से शुरू होगा

Share this story