सावधान! PAN Card का हो रहा है दुरुपयोग, ऐसे करें पता करें

आप को बता दें रिपोर्ट में ऐसा कई बार सामने आया हैं कि लोगो का पैन कार्ड प्रयोग करके लोन लिया जा रहा है PAN Card का गलत इस्तेमाल करके लूटा भी जा रहा है, आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही है। 
सावधान! PAN Card का हो रहा है दुरुपयोग, ऐसे करें पता करें

देश में पैन कार्ड जिसे हम Permanent Account Number card के तौर पर भी जानते हैं। जो नागरिकों के लिए एक एर जरुरी और अहम दस्तावेज है, जिससे पैसे के लेनदेन, बैंक में खाता से लेकर, आईटीआर भरने जैसे काम किए जाते है।

तो वही खबरों में सामने आता रहता हैं कि कम जानकारी रखने वाले लोगों को निशाना बनाकर PAN Card का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है। जिससे आप भी अलर्ट हो जाएं नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

आप को बता दें रिपोर्ट में ऐसा कई बार सामने आया हैं कि लोगो का पैन कार्ड प्रयोग करके लोन लिया जा रहा है PAN Card का गलत इस्तेमाल करके लूटा भी जा रहा है, आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही है। इस समय स्कैमर बड़े पैमाने पर नए नए तरीके अपनाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं।

जिससे आप के लिए जानना जरुरी हो जाता हैं कि PAN Card को कैसे चेक करें और इस तरह के हो रहे फ्रॉड को कैसे शिकायत फॉर्म/ कम्प्लैन्ट फॉर्म भरें, जिससे आप का ये दस्तावेज को दुरपयोग ना हो।

ऐसे चेक करें पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल

आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है। जिसे जानने के लिए आप को यहां पर बताया गया प्रोसेस फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आप क्रेडिट स्कोर की जाँच करने वाली कोई वेबसाइट पर जाए।

अब यहां पर नाम, पता, पैन की डिटेल्स को भरें, जिसके बाद में खाता बना कर फोन पर आए OTP को वेरीफाई करें लें।

आपका क्रेडिट स्कोर आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी पैन कार्ड के साथ कुछ अनाधिकृत हो रहा है या नहीं।

यहां पर आप किसी फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं तो जिससे फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं।

PAN Card scam की रिपोर्ट करें ये काम

आप Tax Information Network Portal पर जाएं।

अब आपको कस्टमर करे सेक्शन को खोजें।

जिसके बाद यहाँ क्लिक करें।

अब आपको Complaints/Queries पर क्लिक करें।

अब यहां, आपको पूरे के पूरे शिकायत फॉर्म/ कम्प्लैन्ट फॉर्म को भरें

और बताए गए प्रोसेस से सबमिट करें।

यहां पर कुछ दिनों में आप की शिकायत पर एक्शन लिया जा सकता है।

जिससे आप बाद में चेक करते रहें।

Share this story