घर खरीदने का सपना हुआ आसान, DDA की नई योजना में मिल रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट

फ्लैटों की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक पार्टियों के लिए 21 से 23 अगस्त तक एक डेमो सत्र का आयोजन किया जाएगा. 
घर खरीदने का सपना हुआ आसान, DDA की नई योजना में मिल रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट

DDA Housing Scheme 2024 : आपको बता दें कि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण की द्वारका हाउसिंग स्‍कीम 2024 के लिए रजिस्‍ट्रेशन आज से शुरू होगा. इस योजना के तहत प्राधिकरण 173 एमआईजी, एचआईजी और उच्‍च श्रेणी (पेंटहाउस सहित) के 173 फ्लैटों को ई-नीलामी के जरिए बेचेगा.

ये फ्लैट सेक्‍टर 14, 16बी ओर 19बी में बने हैं. ऑनलाइन नीलामी 24 से 26 सितंबर तक होगी. इन 173 फ्लैटों की शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये है. डीडीए की वेबसाइट के माध्‍यम से इन फ्लैटों के लिए आवेदन किया जा सकता है.

Tax Saving Tips: इन आसान तरीकों से बचाएं हजारों रुपये का टैक्स, जानें पूरी डिटेल

फ्लैटों की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक पार्टियों के लिए 21 से 23 अगस्त तक एक डेमो सत्र का आयोजन किया जाएगा. MIG फ्लैट के लिए ईएमडी राशि (बयाना राशि) 10 लाख रुपये, HIG फ्लैटों के लिए 15 लाख रुपये, सुपर HIG फ्लैटों के लिए 20 लाख रुपये और पेंटहाउस के लिए 25 लाख रुपये निर्धारित की गई है.

हालांकि उक्त योजना से संबंधित विवरणिका और अन्य जानकारी मंगलवार तक अपलोड कर दी गई थी. आज से 173 फ्लैटों के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएगी और ऑनलाइन बयाना राशि (ईएमडी) भी जमा होनी शुरू हो जाएगी.

सस्‍ता घर योजना के लिए कल से रजिस्‍ट्रेशन 

DDA द्वारा कुल मिलाकर तीन हाउसिंग स्कीमों के तहत लगभग 40,000 फ्लैटों की पेशकश की जाएगी. अधिकांश इकाइयां पिछले वर्षों में निर्मित और अनबिकी हैं. ये सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड संपत्ति हैं.

नरेला, रामगढ कालोनी, सिरसपुर और लोकनायकपुरम और रोहिणी के विभिन्न सेक्टरों में 34,000 इकाईयां DDA की सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत उपलब्ध बेची जाएंगी.

इन फ्लैटों के लिए पंजीकरण 22 अगस्त से शुरू होगा. इस योजनाम में फ्लैट की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये रखी गई है. ये फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे.

डीडीए जनरल हाउसिंग स्‍कीम 

DDA सामान्य हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में 5,400 फ्लैट भी बेचेगा. इस योजना के तहत एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्‍ल्‍यूएस फ्लैटों की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये रखी गई है.

पंजीकरण शुल्क 2,500 रुपये है, जबकि बुकिंग राशि EWS के लिए 50,000 रुपये, LIG के लिए 1 लाख रुपये, MIG के लिए 4 लाख रुपये, और HIG के लिए 10 लाख रुपये रखी गई है.

सोलर पैनल लगाकर पाएं बिजली बिल से मुक्ति! मिलेगी 78,000 रुपये की सब्सिडी और 300 यूनिट मुफ्त बिजली
 

Share this story