डाकघर की इस सुनहरी योजना से लाखों कमाएं, कम निवेश से भी मिलेगा ज्यादा लाभ

अक्‍सर लोग ऐसी जगह निवेश की तलाश करते हैं, जहां उसकी रकम सुरक्षित रहने के साथ ही उस पर शानदार रिटर्न हासिल हो सके।
डाकघर की इस सुनहरी योजना से लाखों कमाएं, कम निवेश से भी मिलेगा ज्यादा लाभ

हर भारतीय नागरिक ये जानता है कि पोस्‍ट ऑफिस के तहत कई स्‍माल सेविंग स्‍कीम (Small Saving Scheme in post office) चलाई जाती है, जिसके तहत आप कम अमाउंट लगाकर अच्‍छा मुनाफा पा सकते हैं।

साथ ही इन स्‍कीम्‍स में निवेश सुरक्षित भी माना जाता है और टैक्‍स का भी लाभ मिलता है। बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए ये योजनाएं चलाई जाती हैं।

पोस्‍ट ऑफिस (post office investment scheme) के तहत आज हम आपको एक ऐसी ही स्‍कीम के बारे में बता रहे हैं, जो टैक्‍स छूट बेनिफिट (tax exemption benefit) भी प्रोवाइड कराती है और ब्‍याज के जरिए लाखों रुपये की कमाई भी करा सकती है। 

हम बात कर रहे हैं, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme 2024) की, पांच साल की इस योजना में पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिलता है। स्कीम में तगड़ा मिलता है रिर्टन

अक्‍सर लोग ऐसी जगह निवेश की तलाश करते हैं, जहां उसकी रकम सुरक्षित रहने के साथ ही उस पर शानदार रिटर्न हासिल हो सके। इस मामले में अब पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्माल सेविंग स्कीम्स खासी लोकप्रिय है।

Post Office Time Deposit Scheme की बात करें तो ये इसमें जबरदस्त ब्याज के साथ ही शानदार बेनेफिट्स मिलते हैं। इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाला ब्याज 7.5 फीसदी है।

इससे पहले बता दें कि अप्रैल 2023 को पांच साल की इस पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में मिलने वाले ब्याज की दर को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया था।

इस बचत योजनाओं के साथ ये पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम सबसे अच्‍छी बचत योजनाओं में शुमार है, क्‍योंकि इस योजना में गारंटीड इनकम होता है। साथ ही टैक्‍स का भी लाभ मिलता है।

महज इतने सालों में पैसा होगा डबल 

पोस्‍ट ऑफिस के इस स्‍कीम के तहत अलग-अलग टेन्‍योर के लिए इन्‍वेस्‍टमेंट (investment plan for future) कर सकते हैं। इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं।

एक साल के लिए निवेश करने पर 6।9 फीसदी का ब्‍याज, 2 या 3 साल के लिए पैसे निवेश करने पर 7 फीसदी की दर और 5 साल के लिए पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज मिलता है। ये स्‍कीम पांच साल में निवेशकों का पैसा डबल करती है। 

केवल ब्‍याज से ही कमा लेंगे 2 लाख से ज्‍यादा 

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit benefits) में अगर किसी निवेशक ने पांच साल के लिए 5 लाख रुपये का निवेश करता है और उसे 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिलता है तो फिर इस अवधि में उसे डिपॉजिट पर 2,24,974 रुपये का इन्टरेस्ट मिलेगा।

वहीं कुल मैच्‍योरिटी पर राशि बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगी। इसका मतलब है कि आपको ब्‍याज पर लाखों रुपये का बेनिफिट होगा।

इस स्कीम में टैक्स छूट का भी मिलता है लाभ

Time Deposit स्कीम में आयकर विभाग एक्ट (income tax section) 1961 के सेक्शन 80C के तहत ग्राहक को टैक्स छूट का लाभ (benefit of tax exemption) भी दिया जाता है।

इस सेविंग स्कीम में सिंगल अकाउंट या ज्वाइट अकाउंट खुलवा सकते हैं। 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का अकाउंट उसके परिजन के जरिए खोला जा सकता है।

इसमें कम से कम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है। जिसमें सालाना आधार पर ब्याज का पैसा जुड़ता है

Share this story