Gold Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, Dhanteras से पहले बना ले ज्वैलरी

Gold-Silver Price Today:  गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोने का भाव (MCX Gold Price) 60,500 रुपये के करीब है.
Gold Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, Dhanteras से पहले बना ले ज्वैलरी 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

धनतेरस और दिवाली (Diwali 2023) से पहले सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोने का भाव (MCX Gold Price) 60,500 रुपये के करीब है. दुनियाभर में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंच कर फिर फिसलने लगा है. आइए चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का भाव-

MCX पर गोल्ड-सिल्वर का भाव 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव गिर गया है. सोने का भाव आज 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 60512 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 71476 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

ग्लोबल मार्केट में फिसला सोना-चांदी 

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो सोने की कीमतों में गिरावट दिख रही है. यहां भी लगातार नरमी जारी है. सोने का भाव आज 10 डॉलर के करीब फिसल गया है. सोने का भाव 1980 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा चांदी भी 23 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गई है.

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 56,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा मुंबई में सोने का भाव 56,340 रुपये, कोलकाता में 56,340 रुपये, चेन्नई में 56,990 रुपये और बैंगलोर में 56,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 

पॉवेल के फैसले का है इंतजार 

इस समय बाजार में निवेशक फिलहाल फेड रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. बुधवार और गुरुवार को पॉवेल फेड नीति पर अपना फैसला सुनाने वाले हैं. फेड गवर्नर लिसा कुक ने कहा था कि केंद्रीय बैंक की मौजूदा लक्ष्य ब्याज दर मुद्रास्फीति को फेड के 2 फीसदी लक्ष्य पर वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.

Share this story