बैंक अकाउंट धारकों के लिए बड़ी खबर! RBI ने बदले न्यूनतम बैलेंस के नियम, जानें आप पर क्या होगा असर

RBI On Minimum Balance : बैक में भारतीय रिजर्व बैंक के बनाए रूल्स काम करे हैं। कई बार हम बैंक से अपने पैसे निकलवा लेते हैं और खाते में मिनिमम बैलेंस (Bank Account Zero Balance) तय सीमा से नीचे चला जाता है। ऐसी स्थिति में बैंक वाले हमारे खाते में रुपये काट-काट कर जीरो पर पहुंचा देते हैं। कई बार दो माइनस में बैंलेंस (Minimum balance) चला जाता है। आरबीआई की इसको लेकर गाइडलानस है, जिनका हमें पालन करना चाहिए।
आज के दौर में बैंकिंग आसान हो गई है। बैंकिंग से जुड़े अधिकतर कार्य फोन से ही हो जाते हैं। यूपीआई से जुड़ी कोई भी एप या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से क्या पता कितनी ट्रांजेक्सन (bank update) आसानी से कर देते हैं। कहीं जाने की जरूरत नहीं होती। लेकिन जब कोई बड़ा काम होता है तो इसके लिए बैंक जाना पड़ता है।
अनेकों बार लोगों के पास एक से अधिक खाते होते हैं। कुछ लोग अकाउंट में न्यूनतम राशि (Minimum balance in account) भी मेंटेन नहीं कर पाते। फिर अकाउंट का बैलेंस या तो जीरा या फिर माइनस में चला जाता है। इस स्थिति के लिए कुछ नियम बने हुए हैं।
खाता बंद करने में करते हैं दिक्कत
जब आपका बैलेंस माइनस (minus balance in account) में चला जाता है तो बैंक आपका खाता बंद करने में दिक्कत करते हैं, जब बंद करने के लिए कहते हैं तो कई बार माइनस ( minimum balance rules) में जितने पैसे गए हैं वो चुकाने के लिए बोला जाता है। इसको लेकर आरबीआई ने नियम बनाए हैं। आरबीआई (Reserve Bank of India) के नियमों का उल्लंघन बैंक नहीं कर सकता है।
माइनस में बैलेंस तो क्या कर सकता है बैंक
जब खाते में बैलेंस मेंटेन (RBI guidelines on minimum balance) नहीं किया जाता है तो बैलेंस जीरो हो जाता है, फिर रिवर्स मीटर चलकर वह माइनस में पहुंच जाता है। क्या आप जानते हैं कि आपका बैलेंस माइनस में नहीं किया जा सकता है। जब भी बैलेंस माइनस में दिखता है तो नियम है कि बैंक इसे आपसे नहीं ले सकते। बैंक ये चुकाने के लिए बोल भी नहीं सकता है। यह भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन (Reserve Bank of India guidelines) के अनुसार है।
RBI का नियम है स्पष्ट
आरबीआई ने बैंक खाते में माइनस बैलेंस को लेकर गाइडलाइन (RBI guidelines) जारी की हुई है। इस जानकारी के अनुसार माइनस बैलेंस (bank account minimum balance) की हालत में एक भी पैसा उपभोक्ता को बैंक को नहीं चुकाना होता है। अगर आप बैंक खाता बंद कराना चाहते हैं तो फ्री में अपना बैंक खाता बंद (bank account close) करवा सकते हैं। बैंक को आपसे इसके लिए कोई रुपये वसूल करने का अधिकार नहीं है। आरबीआई के अनुसार आपका बैलेंस माइनस में लेकर ही नहीं जाया जा सकता है।
RBI को ऐसे कर सकते हैं शिकायत
कोई भी बैंक आपके खाते को माइनस में ले जाता है और खाता बंद करने के लिए कहने पर माइनस बैलेंस को भरने के लिए बोलता है तो आप इसकी शिकायत आरबीआई को कर सकते हैं। bankingombudsman.rbi.org.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी। वहीं दूसरा तरीका है कि आप आरबीआई के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर दें। इस स्थिति में बैंक पर कार्रवाई भी की जा सकती है।