HDFC ने लोन लेने वालों को देनी होगा अब ज्यादा EMI, लोन लेने वालों को अब पड़ेगा सोचना

एचडीएफसी बैंक के अनुसार ताजा 15 बीपीएस बढ़ोत्तरी के बाद ओवरनाइट एमसीएलआर 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी हो गया है. एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.45 फीसदी से 8.55 फीसदी हो गया है.
HDFC ने लोन लेने वालों को देनी होगा अब ज्यादा EMI, लोन लेने वालों को अब पड़ेगा सोचना

नई दिल्ली, 09 सितम्बर , 2023 : निजी क्षेत्र के अग्रणी एचडीएफसी बैंक ने होम लोन समेत अन्य लोन की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. इससे लाखों लोनधारकों को अधिक ईएमआई का बोझ झेलना पड़ सकता है.

बैंक ने कहा है कि वह चुनिंदा टेन्योर पर फंड बेस्ड उधार दरों यानी एमसीएलआर की बेंचमार्क सीमांत लागत में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी कर रहा है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार लोन की नई ब्याज दरें 7 सितंबर 2023 से प्रभावी कर दी गई हैं.

एचडीएफसी बैंक एमसीएलआर लेटेस्ट

एचडीएफसी बैंक के अनुसार ताजा 15 बीपीएस बढ़ोत्तरी के बाद ओवरनाइट एमसीएलआर 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी हो गया है. एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.45 फीसदी से 8.55 फीसदी हो गया है. तीन महीने का एमसीएलआर पिछले 8.70 प्रतिशत से 10 आधार अंक अधिक 8.80 प्रतिशत किया गया है.

छह महीने की एमसीएलआर को केवल 8.95 से बढ़ाकर 9.05 किया गया है. एक साल के एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत से 9.15 प्रतिशत कर दिया गया. इस टेन्योर से सर्वाधिक लोनधारक जुड़े हुए हैं, उन्हें अधिक ब्याज चुकाना होगा. इसी तरह 1 साल और 2 साल के एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर क्रमश: 9.20 फीसदी और 9.25 फीसदी कर दिया गया.

अन्य एचडीएफसी की ब्याज दरें 

एचडीएफसी का रिवाइज बेस रेट 9.20% होगी और यह 16 जून 2023 से प्रभावी होगी. वहीं, बेंचमार्क पीएलआर - 17.70% सालाना होगी जो 16 जून 2023 से प्रभावी होगी.

एमसीएलआर बढ़ोत्तरी से ईएमआई का बोझ बढ़ेगा 

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर वह न्यूनतम उधार दर है, जिसके नीचे कोई बैंक उधार नहीं दे सकता है. 

Share this story