इंश्योरेंस पॉलिसी और SBI एटीएम कार्ड: 1 अप्रैल 2024 से लागू हुए बड़े बदलाव

Rules Change: आज यानी 1 अप्रैल से कई नियम बदलने जा रहे हैं. इसमें बीमा पॉलिसी से जुड़े बदलाव अहम हैं. 
इंश्योरेंस पॉलिसी और SBI एटीएम कार्ड: 1 अप्रैल 2024 से लागू हुए बड़े बदलाव
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

बीमा नियामक IRDA के नए नियमों के मुताबिक, अब कंपनियां नई बीमा पॉलिसी केवल इलेक्ट्रॉनिक यानी ई-फॉर्मेट में जारी करेंगी।

इसके लिए कंपनियों को प्रत्येक पॉलिसीधारक के लिए एक डिजिटल बीमा खाता खोलना होगा। इस खाते में एक नई बीमा पॉलिसी जारी की जाएगी। इसके अलावा कोई भी कंपनी बिना नॉमिनी के जीवन बीमा पॉलिसी जारी नहीं कर सकेगी. हालाँकि, पॉलिसी जारी होने के बाद नॉमिनी बदलने का विकल्प होगा।

इसके अलावा नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) खाते में लॉग-इन की प्रक्रिया आज से सख्त कर दी गई है। अब ओटीपी के साथ आधार आधारित सत्यापन के बाद ही एनपीएस खाते में लॉगिन किया जा सकता है।

1 अप्रैल से 800 से ज्यादा तरह की दवाओं के दाम भी बढ़ जाएंगे. SBI के डेबिट या एटीएम कार्ड की मेंटेनेंस फीस भी आज से बढ़ जाएगी.

Share this story