Jeevan Pramaan Patra: अब घर में बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट करा सकते है जमा, बैंक ने शुरु की ये खास सुविधा

एसबीआई की डोर स्टेप बैंकिंग के द्वारा आप आसानी से अपने घर में बैठे ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं।
Jeevan Pramaan Patra: अब घर में बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट करा सकते है जमा, बैंक ने शुरु की ये खास सुविधा
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Jeevan Pramaan Patra: अगर आप पेंशनधारक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल पेंशन पाने वाले सीनियर सिटीजन अपने बैंक में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। सरकार ने इसके लिए एक तारीख तय कर दी है। इससे पहले लोगों को अपने प्रमाण पत्र को जमा करना होगा। ये तारीख 1 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक तय की गई है। वहीं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बायोमेट्रिक बेस्ड सेवा है।

ऐसे में यदि आफ लंबी लाइन में नहीं खड़े होना चाहत हैं और बैंक या पोस्ट ऑफिस में नहीं जाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक खास तरीका लेकर आए हैं। जिसकी सहायता से आप बेहद आसान तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं। हम डोर स्टेप बैंकिंग की बात कर रहे हैं चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

डोर स्टेप बैकिंग

  • एसबीआई की डोर स्टेप बैंकिंग के द्वारा आप आसानी से अपने घर में बैठे ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं।
  • एसबीआई की वेबसाइट से पता चलता है कि यदि आप इस सर्विस का लाभ उठाने की सोच रहे हैं तो आपको इसकी पास की शाखा में जाकर कॉन्टैक्ट करना होगा।
  • रिपोर्ट के अनुसार, इस सुविधा में आपको डीएसबी ऐप, वेब पोर्टल और टोल फ्री नंबर भी दिया गया है।
  • बैंक की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • इसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक का आधार से लिंक होना, पीपीओ नंबर, पेंशन खाता, बैंक की डिटेल आदि शामिल है।
  • इसके लिए आपको 70 रुपये और जीएसटी चार्ज भी देना होगा, वहीं कुछ बैंक की सुविधाएं भी मुफ्त में मिलेगी।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले डोर स्टेप बैंकिंग ऐप को डाइनलोड करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें और ओटीपी डालें।
  • इसके बाद अपना नाम, पिन कोड, ईमेल और पासवर्ड भरें।
  • अब टर्म और कंडीशन को भी टिक करें।
  • इसके बाद अपना एड्रेस भरें और टाइम स्लॉट सेलेक्ट करें।
  • अब आपके बैंक मैसेज भेजेगा, जिसमें एजेंट का नाम, मोबाइल नंबर और आपको सर्विस नंबर मिलेगा।
  • इसके बाद डोर स्टेप बैंकिंग चार्ज काट लिया जाएगा और आपका सर्टिफिकेट जमा होगा।

Share this story