बीमा पॉलिसी खरीदते समय ध्यान रखें ये ज़रूरी बातें, मिलेगा पूरा फायदा!

पॉलिसी ऑप्शन के बारे में पूछे गए सारे सवाल पूछें जिससे कि पता लग सकें कि आपकी आवश्यकता के लिए क्या सही हैं। पॉलिसी की डिटेल का पता लगाएं। जैसे कि क्या वह सिंगल प्रीमियम या रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी है।
बीमा पॉलिसी खरीदते समय ध्यान रखें ये ज़रूरी बातें, मिलेगा पूरा फायदा!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Life Insurance News : आपकी इनकम करने की क्षमता आपकी और आपके परिवार की सबसे बडी संबत्ति है। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके जीवनकाल के बाद  भी आपके परिवार की देखभाल करने का सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे में एक अच्छी बीमा पॉलिसी खरीदने का फैसला करना आवश्यक होता है।

जब कभी भी आप इंश्योरेंस कंपनी की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रहे हों तो आपको कुछ बातों पर गौर करना चाहिए।

इस बात का भी ध्यान रखना आवश्यक है कि जीवन बीमा पॉलिसी खरीदते समय क्या करें और क्या न करें। चलिए इन बातों पर यहां पर चर्चा करते हैं।

जानें Life Insurance खरीदते समय क्या करें

जब भी पॉलिसी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बात पर गौर करें कि आखिर आप बीमा क्यों खरीद रहे हैं और आपकी जरूरतों और अपेक्षाएं क्या है। फैसला हमेशा खुले दिमाह से करें लेकिन सलाह और जानकारी के बारे में कॉन्टैक्ट करें।

पॉलिसी ऑप्शन के बारे में पूछे गए सारे सवाल पूछें जिससे कि पता लग सकें कि आपकी आवश्यकता के लिए क्या सही हैं। पॉलिसी की डिटेल का पता लगाएं। जैसे कि क्या वह सिंगल प्रीमियम या रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी है।

बीमा नियामक आईआरडीएआई के अनुसार,, आप ये भी देंखे कि आप प्रीमियम सलाना, छमाही, तिमाही किस प्रकार दे सकते हैं। क्या आपको प्रीमियम का पेमेंट को सेफ और आसान बनाने के लिए कोई ईपीएस पेमेंट ऑप्शन है।

फॉर्म को सावधानी से भरें

जब भी बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए फॉर्म को भर रहे हैं तो इसको पूरी तरह से और सहीं जानकारी के साथ में भरें। याद रखें कि आप इसकी सामग्री के लिए जिम्मेदार हैं। आप ये सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी को क्लेम के समय विवादित नहीं किया जा सकता है।

ये भी सुनिश्चित करें कि आपने नॉमिनी फॉर्म भी भर दिया है। इसके साथ में यदि फॉर्म एक भाषा में हैं और आप किसी दूसरी भाषा में सवालों के उत्तर दे रहे हैं। ये भी बताएं कि सवालों को सहीं तरीके से समझाया गया है।

एक कॉपी अपने पास में रखें

जानकारों के मुताबिक, आपके द्वारा सिग्नेचर किया पूरा प्रपोजल फॉर्म की एक कॉपी अपने पास में जरूर रख लें। इसमें आपके रिकॉर्ड के लिए आपसी सहमिति से तय की गई कोई भी ऐलान हो सकता है। यदि आप यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहे हैं।

पॉलिसी खरीदते समय न करें ये काम

बीमा नियामक का कहना है कि लाइफ इंंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय प्रपोजल फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली न छोड़ें। इस बात का स्पेशली ध्यान दें कि प्रपोजल फॉर्म किसी और शख्स से न फिल कराएं।

एक बेहद ही अहम बात ये है कि बीमा पॉलिसी खरीदते समय किसी भी जानकारी या फिर फैक्ट को न छिपाएं। ऐसा करने से इंश्योरेंस क्लेम करते समय आपको परेशानी का समना करना पड़ सकता है।

आखिर में ध्यान रहें कि आप अपने बीमा प्रीमियम का पेमेंट हमेशा समय पर जरूर करें इसमें देरी बिल्कुल न करें।

Share this story