Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

LIC Jeevan Tarun: कम निवेश में लाखों का फायदा, जानिए इस योजना की खासियत

LIC Jeevan Tarun: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के द्वारा लोगों को काफी शानदार स्कीम पेश की जा रही हैं। 
LIC Jeevan Tarun: कम निवेश में लाखों का फायदा, जानिए इस योजना की खासियत
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

एलआईसी स्कीम में निवेश किया गया पैसा सेफ रहता है। इसके साथ में काफी बड़े पैमाने पर निवेश कर सकते हैं।

एलआईसी की स्कीम काफी पॉपुलर है। इसमें लोग निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। ये बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए स्कीम चलाई जाती है। यदि आप अपने बच्चों के कल को बेहतर बनाने के लिए निवेश का प्लान बना रहे हैं तो एलआईसी की जीवन तरूण पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।

बच्चों को ध्यान में रख कर दिया गया डिजाइन

एलआईसी की ये स्कीम नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है। इस पॉलिसी को खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पॉलिसी में निवेश करने पर सेफ्टी के साथ में सेविंग भी प्राप्त होती है। माता-पिता बच्चों की पढ़ाई और दूसरी जरूरतों को ध्यान में रखकर इसमें निवेश कर सकते हैं।

जानें निवेश करने की आयु

एलआईसी जीवन तरूण पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए कम से कम 90 दिन की आयु होनी चाहिए। 12 साल से ज्यादा आयु के बच्चों के लिए ये प्लान नहीं है। ऐसे में यदि 12 साल से कम हैं तो निवेश करके गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम में सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली प्रीमियम का ऑप्शन मिलता है।

निवेश पर मिलती है डबस बोनस

वहीं बच्चों के 25 साल होने पर इस पॉलिसी के तहत पूरे बेनिफिट्स दिए जाते हैं। बच्चे की आयु 20 साल होने तक आपको प्रीमियम का पेमेंट करना होता है। ये एक फ्लेक्सिबल प्लान है। मैच्योरिटी के समय इस स्कीम पर आपको डबल बोनस मिलता है। वहीं आप कम से कम 75000 रुपये का सम-इंश्योर्ड के लिए एक ये पॉलिसी ले सकते हैं। बहराल इसके लिए कोई सीमा नहीं तय की गई है।

जानें कैसे मिलेंगे लाखों रुपये

अगर आप 12 साल के बच्चे के लिए पॉलिसी खरीदते हैं तो कम से कम 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड के साथ में पॉलिसी का टर्म 13 साल का होगा। इस पॉलिसी के तहत यदि बच्चे के नाम पर रोजाना 158 रुपये सेव करते हैं तो आपका सालाना प्रीमियम 57158 रुपये का होगा। आपको 8 साल तक इसका प्रीमियम जमा करना होगा।

बहराल दूसरे साल से आपको प्रीमियम के रूप में 55928 रुपये जमा करने होंगे। इस प्रकार 8 साल में कुल 4,48,654 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा होंगे। बच्चे की आयु जब 25 साल पूरी हो जाएगी तो आपको रिटर्न के रूप में 7 लाख 47 हजार रुपये प्राप्त होंगे।

25 सालों में मैच्योर होगी पॉलिसी

अगर कोई भी शक्स अपने 90 दिन से 1 साल से कम आयु के बच्चे के लिए मंथली 2800 रुपये का निवेश करता है तो मैच्योरिटी पर बच्चे के पास 15.66 लाख रुपये का फंड होगा। ये पॉलिसी 25 साल में मैच्योर हो जाती है। वहीं आपको हर महीने 2800 रुपये का निवेश 20 सालों तक करना होगा।

Share this story