LIC की नई जीवन शांति पॉलिसी, एक बार निवेश कर पाएं जीवनभर पेंशन

LIC New Jeevan Shanti Plan: आज के समय हर किसी की ख्वाहिश हैं तो उसको रिटायरमेंट के बाद किसी भी परेशान न झेलनी पड़े। ऐसे में काफी लोग अपनी इनकम का कुछ भाग सेविंग करके निवेश करने का प्लान करते हैं। जिससे आने वाले कल में उनको रेगुलर इनकम होती रहे।
LIC की नई जीवन शांति पॉलिसी, एक बार निवेश कर पाएं जीवनभर पेंशन

आपको बता दें एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी हैं ये लोगों को रिटायरमेंट बाद आर्थिक रुप से सुरक्षा देती है। एलआईसी के द्वारा काफी सारे प्लान पेश किए जा रहे हैं जो कि पूरी जिंदगी पेंशन की गारंटी देते हैं। दरअसल हम एलआईसी की न्यू जीवन शांति पॉलिसी (LIC New Jeevan Shanti Plan) के बारे में बात कर रहे हैं।

लाइफ टाइम मिलेगी पेंशन की गारंटी

एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। इसें आपको एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है, और रिटायरटमेंट के बाद पूरी जिंदगी पेंशन की गारंटी भी मलती है। इसके द्वारा आप साल में 1 लाख रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

एलआईसी स्कीम के खास प्लान

एलआईसी इस स्कीम में निवेश के दो ऑप्शन मिलते हैं। यदि आप डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ वाले प्लान में निवेश करते हैं तो आपको डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद एक फिक्स रकम मिलने लगती है और आपकी मौत होने के बाद नॉमिनी को निवेश किया गया पैसा रिटर्न के तौर पर मिलता है।

वहीं एलआईसी के डेफर्ड एन्युटी फॉर ज्वाइंट लाइफ प्लान में यदि आप निवेश करते हैं तो डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद आपको पेंशन प्राप्त होने लगती है और आपकी मौत होने के बाद फिर से उस शख्स को लाइफ टाइम के लिए पेंशन मिलने लगती है।

जिसका नाम ज्वाइंट प्लान में शामिल हैं। इस ऑप्शन में ज्वाइंट लाइफ प्लान शामिल होते हैं तो दोनों लोगों की मौत होने के बाद नॉमिनी को सारा पैसा दे दिया जाता है। इस प्लान में पेंशन के लिए सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली ऑप्शन चुन सकते हैं।

कम से कम 1.5 लाख का करें निवेश

वहीं इस प्लान में मिनिमम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना जरुरी है। मैक्जिमम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। इस प्लान में 1.5 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको सालाना 12 हजार या फिर मंथली 1 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त होती है। इस पॉलिसी को लेने के लिए 30 साल से 79 साल के लोग ले सकते हैं। अगर आपको पॉलिसी पसंद नहीं आती है तो आप इसे कभी भी सरेंडर करा सकते हैं।

एलआईसी में मिलते हैं कई लाभ

एलआईसी की इस पॉलिसी में पेंशन के साथ में काफी सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें उनको डेथ कवर मिलता है। यानि कि यदि इस अवधि क समय पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उनके खाते में पूरा जमा रकम को नॉमिनी को दे दी जाती है। इस प्लान की एक और खास बात ये है कि आप इ प्लान को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। आप इस प्लान में 1.5 लाख रुपये का मिनिमम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश के लिए मैक्जिमम लिमिट नहीं तय की गई है।

Share this story