Senior Citizen की हो गई मौज, कई स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर दे रहे महंगाई को मात देने वाला रिटर्न
आप नौकरी करते हों या बिजनेस रुपयों की बचत करना बेहद जरूरी है। अगर पैसों को सही तरीके से निवेश किया जाए तो धीरे-धीरे करके तगड़ा बैंक बैंलेंस बनाया जा सकता है। आज भी देश में ज्यादातर लोग पैसों क बचत के लिए एफडी कराना ज्यादा पसंद करते हैं।
अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। फेस्टिव सीजन में कई बैंक एफडी पर बंपर ब्याज (Bumper interest on FD) दे रहे हैं। पिछले दो साल पहले के मुकाबले आज के समय में एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
एफडी में आपका पैसा सेफ रहता है। यही वजह है कि लोग एफडी कराना पसंद करते हैं। यहां पर अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है। जब आप किसी एफडी में निवेश (investment in FD) करते हैं, तो यह बेहतर है कि आप महंगाई दर से अधिक रिटर्न पाएं। कई बैंक एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इन बैंकों के बारे में।
यहां मिल रहा 9 फीसदी ब्याज
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) में 1001 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 9 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में दो से तीन साल की एफडी पर आम जनता को 8.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.80 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहा है। बैंक में 999 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 8.51 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.76 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।8 फीसदी का ब्याज दे रहा ये बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 560 दिनों की एफडी पर 8 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 700 दिनों की एफडी पर आम जनता को 8 फीसदी और सीनियर सिटीजन (senior citizen) को 8.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है।