Onion Price Hike : 100 रुपए तक पहुंच सकते हैं प्याज के रेट, अभी जारी रहेगी बढ़ाेतरी

Onion Price Hike : प्याज की कीमतें लगातार सातवें आसमान छू रही हैं। ऐसे में जानकारों का कहना है कि दिवाली तक प्याज की कीमतों में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है। जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के बाद भोपाल में प्याज के दाम 100 रुपए तक पहुंच सकते हैं
Onion Price Hike : 100 रुपए तक पहुंच सकते हैं प्याज के रेट, अभी जारी रहेगी बढ़ाेतरी 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

प्याज की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. जानकारों का कहना है कि दिवाली तक प्याज की कीमतों में और इजाफा होगा. जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के बाद भोपाल में प्याज के दाम 100 रुपए तक पहुंच सकते हैं. जानकारों का कहना है कि प्याज के दाम ने आम लोगों का बजट बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया है.

दिसंबर में प्याज की नई फसल बाजार में आने की संभावना है. जिसके बाद ही प्याज की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं, आखिर प्याज की कीमतों को लेकर किस तरह की रिपोर्ट सामने आई है.

यहां शतक लगा सकता है प्याज 

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्यापारियों ने अनुमान लगाया है कि आगामी दिवाली तक प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के भोपाल में प्याज के दाम शतक लगा सकते हैं. जानकारों की अनुमान है कि जल्द ही भोपाल में प्याज की कीमतें 60 से 100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच सकती हैं.

कई लोग महंगाई के दबाव के कारण कम प्याज खरीद रहे हैं. कंज्यूमर्स ने कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद अपनी चिंता व्यक्त करना शुरू कर दिया है. प्याज के महंगा होने के कारण खपत कम हो गई है. जिसकी वजह से रसोई बजट में असंतुलन पैदा हो रहा है.

कब सस्ता हो सकता है प्याज 

जानकारों की मानें तो दिसंबर में प्याज की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. वास्तव में दिसंबर के महीने में प्याज की नई सप्लाई बाजारों में पहुंचेगी. जिसकी वजह से दिसंबर के मिड तक कीमतों में गिरावट की उम्मीद है. वैसे अभी इस बारे में कयास ही लगाए जा रहे हैं. नई सप्लाई नवंबर एंड या दिसंबर एंड तक भी हो सकती है. ऐसे में किसी भी तरह की उम्मीद लगाना जल्दबाजी होगा.

दिल्ली में कितने हुए दाम 

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार 31 अक्टूबर को दिल्ली में प्याल की कीमत 78 रुपए थी. जबकि देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में खुदरा प्याज की कीमतें 100 रुपए पहुंच गई हैं. वहीं नोएडा में भी प्याज के दाम 100 रुपए प्रति किलोग्राम है.

कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार मध्यप्रदेश में प्याज की कीमत 53.16 रुपए प्रति किलोग्राम पर है. गोआ में भी प्याज के दाम 70 रुपए के पार कर गए हैं. 31 अक्टूबर को यहां पर प्याज की कीमत 72 रुपए प्रति किलोग्राम थी.

Share this story