नौकरी की तलाश छोड़ो, गांव में उगाओ ये अनोखी फसल, होगी बम्पर कमाई

Business Opportunity Ideas : इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए आज हर कोई नौकरी को ना पसंद करते हुए वो अपना खुद का बुसिनेस शुरू करने में ज्यादा रूचि रखता है क्यूंकि जितना आप नौकरी से एक साल में कमाते है।
आप अपने खुद के बिसनेस आइडिया से उतना एक महीने में कमा सकते है। आज हम आपको एक बेस्ट बिसनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप अपने गांव में रह कर भी आसानी से शुरू कर सकते है।
आप सब अनानास फल को तो जानते है होंगे और ये फल हर कोई खाना पसंद भी करता है और इसे खाने के कुछ फायदे भी है। ये अनानस फल मार्केट में आपको थोड़ी ज्यादा कीमत पर मिलता है यानि इसकी कीमत भी आपको अच्छी खासी मिल सकती है।
अगर आपके पास भी खेत है और खेती करना जानते है तो आप अनानास फल की खेती कर सकते है जो आपको बहुत कम लोग करते दिखेंगे।
अनानास की खेती कैसे करें : Business Opportunity Ideas
अगर आप भी अनानास की खेती करना चाहते है और इसे बिज़नेस के तोर पर शुरू करना चाहते है तो आपको बता दे की अनानास की खेती करना बहुत ही आसान है और इसकी देखभाल भी काफी आसान है।
इसकी खेती के लिए आपको मौसम का भी ज्यादा ख्याल रखने की जरुरत नहीं है। आपको बता दे की केरल के कई राज्यों में इसकी खेती 12 महीने की जाती है। इस अनन्नास के पौधो को अन्य पोधो के मुकाबले कम सिंचाई लगती है।
अगर आप इस अनानास की खेती करते है तो आपको इसकी बुआई से लेकर फल पकने तक सिर्फ 18 से 20 महीने का समय लगता है।
Profitable Business Ideas अनानास से कितनी होगी आमदनी
इस अनानास की खेती शुरू करने से पहले आपको बता दे की इस बिसनेस में आपको ज्यादा पैसा नहीं लगता है आप इसे अपनी इचानुसार निवेश कर के भी शुरू कर सकते है।
जैसे की आपको बता दे की अनानास के पेड़ पर सिर्फ एक ही बार फल उगते है यानि एक बार में आपको एक ही बार कमाई का मौका मिलेगा। अगर आप दूसरी बार इसकी खेती करना चाहते है तो आपको फिर से फल उगाना होगा।
अगर इस अनानास की खेती में प्रॉफिट की बात करे तो आपको बता दे की आज के समय में इस अनानास फल की बाजार में कीमत 150 से 200 रुपये है।
अगर आप इसकी खेती कर के प्रति हेक्टेयर 30 टन अनानास भी पैदा करें तो आप इस अनानास की खेती से 3 लाख रुपये आराम से कमा सकते है।