SBI अब बुढ़ापे में आपको देगा रेगुलर पेंशन, जाने इसके लिए करना होगा क्या
एसबीआई लोगों को लाभान्वित करने के लिए नई-नई स्कीम्स पेश करती रहती है। बता दें इस समय एसबीआई एक नई प्लान पेश कर रही है। जिसके तहत रिटायरमेंट के बाद गारंटी से वित्तीय सुरक्षा मिलती है।
बता दें काफी ऐसे लोग होते हैं जो कि किसी प्लानिंग के रिटायर हो जाते हैं। इसके बाद खर्चों की चिंता सताने लगती है। इस स्थिति में भी रेगुलर इनकम यानि कि पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है। इसमें आपकी सहायता के लिए एसबीआई लाइफ स्मार्ट एनुइटि प्लस कर सकता है।
फटाफट जानें एसबीआई प्लान के बारे में
SBI लाइफ स्मार्ट एनुइटि प्लस एक व्यक्तिगत इंडीविजुअल नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसीपेटिंग एनुइटी प्लान है। इसके तहत इनवेस्टरों को पूरी जिंदगी पेंशन का लाभ मिलता रहता है। जिससे कि गोल्डन एज को पॉलसीधारक आराम और चैन के साथ में गुजर बसर कर सके और अपनी जरुरतों को पूरा कर सकें।
इस प्लान के तहत और डिफेंड दोनो ही एनुइटी का ऑप्शन मिलता है। अगर आपको जल्द से जल्द पेंशन चाहिए तो इमिडएट एनुइटि का ऑप्शन मिलेगा। इस पेंशन प्लान में पेंशन का लाभ 30 सालों के बाद में मिलता है।
इन सुविधाओं का भी लाभ
वहीं पेंशन की रकम निवेश पर डिपेंड करती है। बड़ें प्रीमियम के भुगतान का बड़ा एनुइटि मिलता है। इसके साथ में ब्याज दर के आधार पर एनुइटि का भी लाभ उठाया जा सकता है। इसके बाद मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना भुगतान का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ में डेथ बेनिफिट मिलता है और 15 दिनों के लुक आउट पीरियड की भी सुविधा पेश की जाती है।
ये रहा कैलकुलेशन
अगर आप कोई शख्स 60 साल में आयु में इस प्लान के तहत हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन चाहते हैं तो उसके साथ में 1,55,92,516 रुपये का इनवेस्ट करना होगा। अलग-अलग एनुइटि ऑप्शन के लिए ये कैलकुलेशन भी बदला जाता है। इस स्कीम से जुड़ी जरुरी जानकारी के लिए sbilife.co.in पर जा सकते हैं।