कर्मचारियों की अब बढ़कर आएगी इतनी सैलरी, सरकार का आदेश हुआ जारी

अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी साबित हो सकती है। आपको बता दें इ समय डीए में काफी इजाफा किया गया था। इसको लेकर काफी बड़ें आदेश जारी किए गए थे। इसके साथ में सैलरी को भी बढ़ाया गया था। वहीं डीए की दरों में संशोधन किया गया था। साथ में रेलवे के द्वारा अपने कर्मचारियों के वीडीए में भी इजाफा करने का आदेश जारी किया गया है।
वैरिएवल डीए में 1 अक्टूबर 2023 से होगा संशोधन
बता दें रेलव की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा एपीआई को 30 जून 2023 के आधार पर वैरिएवल डीए का संशोधन किया गया था। जो कि 378.58 से बढ़ाकर 385.97 किया गया था। इसी के तहत रेलवे के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियो के वेरिएबल डीए में 1 अक्टूबर 2023 से संशोधन किया गया है।
वैरिएवल डीए की दर एंड वार्ड में कार्य कर्मचारियों के लिए बिना हथियार के A सीरीज के लिए 278 रुपये, बी के लिए 253 रुपये और सी के लिए 215 रुपये होगी। जिसके साथ में रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट सरकारी रेट बिना हथियार के वॉच एंड वार्ड कर्मचारियो को हर रोज एक्स सीरीज के लिए सैलरी 637 रुपये के साथ में डीए 278 रुपये के हिसाब से हर रोज 915 रुपये का लाभ दिया जाएगा।
बी सीरीज के लिए 579 बैसिक सैलरी के साथ में 253 रुपये डीए के साथ में हर रोज 832 रुपये का डीए किया जाएगा जबकि सी सीरीज के लिए बेसिक सैलरी 494 रुपये के साथ में 215 रुपये डीए के आधार पर उन्होंने हर रोज 709 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
हथियार के साथ में वॉच एंज वार्ड कर्माचारियों की सैलरी
A सीरीज के कर्मचारियों के लिए हर रोज 299 रुपये का डीए निर्धारित किया गया है। जबकि बी सीरीज के कर्मचारियों के लिए 278 रुपये और सी सीरीज के लिए 253 रुपये का परिवर्तन यह डीए निर्धारित किया गया है।
कुल सैलरी का एलोकेशन
इसमें ए श्रेणी वाले कर्मचारियों को बैसिक सैलरी 693 रुपये के साथ में परिवर्तन डीए 299 रुपये का लाभ मिलेगा। इसके साथ में ही हर रोज 992 रुपये का पेमेंट किया जाएगा।
इसके बाद बी श्रेणी वाले कर्मचारियों को 637 रुपये के साथ में वैरिएबल डीए 278 रुपये का लाभ होगा। इसके साथ में हर रोज 915 रुपये का पेमेंट किया जाएगा।
सी श्रेणी वाले कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 579 रुपये के साथ में वेरिएबल डीए 253 रुपये का लाभ होगा। इसके साथ में हर रोज 832 रुपये का पेमेंट किया जाएगा।