डाकघर की इस स्कीम से आप होंगे मालामाल, हर महीने इतना निवेश करें और बनें करोड़पति

अगर आप इस स्‍कीम में 1 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 7.7 प्रतिशत ब्‍याज के हिसाब से आपको 44,903 रुपए 5 साल में ब्‍याज के तौर पर बढ़कर मिलेंगे।
डाकघर की इस स्कीम से आप होंगे मालामाल, हर महीने इतना निवेश करें और बनें करोड़पति

पोस्‍ट ऑफिस NSC ऐसी स्‍कीम है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पोर्टफोलियो का भी हिस्‍सा है। इस स्‍कीम में आपको 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है। 5 साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर होती है, साथ ही सेक्‍शन 80C के तहत टैक्‍स बेनिफिट देने वाली स्‍कीम है।

अगर आप इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो जानिए ₹1,00,000, ₹2,00,000, ₹3,00,000, ₹4,00,000 और ₹5,00,000 के निवेश पर कितना फायदा मिलेगा।

₹1,00,000 के निवेश पर कितना फायदा

अगर आप इस स्‍कीम में 1 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 7.7 प्रतिशत ब्‍याज के हिसाब से आपको 44,903 रुपए 5 साल में ब्‍याज के तौर पर बढ़कर मिलेंगे। इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 1,44,903 रुपए होगा।

₹2,00,000 के निवेश पर क्‍या मिलेगा

अगर आप इस स्‍कीम में 2 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 89,807 रुपए का 5 साल में ब्‍याज मिलेगा। इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 2,89,807 रुपए होगा।

₹3,00,000 के निवेश कितना ब्‍याज मिलेगा 

3 लाख रुपए का निवेश करने पर 5 सालों में 7.7 प्रतिशत ब्‍याज के हिसाब से कुल 1,34,710 रुपए सिर्फ ब्‍याज के मिलेंगे। इस तरह मैच्‍योरिटी पर आपको 4,34,710 रुपए मिलेंगे।

₹4,00,000 का निवेश कितना मुनाफा देगा

अगर आप NSC में 4 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो NSC Calculator के हिसाब से 1,79,614 रुपए तो ब्‍याज में ही मिल जाएंगे। इस तरह कुल 5,79,614 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे।₹5,00,000 के निवेश पर कितना रिटर्न

5 लाख रुपए निवेश करने पर अच्‍छा खासा फायदा आपको होगा। ऐसे में आपको ब्‍याज के तौर पर 2,24,517 रुपए मिलेंगे और इस तरह 5 साल बाद आपका मैच्‍योरिटी अमाउंट 7,24,517 रुपए होगा।

Share this story