Brahmastra OTT Release Date : ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर मचाएगी तहलका, जानिए कौन से दिन होगी फिल्म रिलीज
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) की फिल्म ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म की कमाई से काफी खुश नजर आ रहे है। फिल्म ने तीन दिन में ही 100 करोड़ का अकड़ा पार कर दिया हैं। माना जा रहा है अयान मुखर्जी की ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए कमा लेगी।
अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर की फिल्म अपनी रिलीज से पहले से ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ, ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की मांग को गई लेकिन इन सब का असर फिल्म पर एकदम नहीं पड़ा। ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई।
फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले महीने यानी अक्टूबर के आखिरी में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। किए ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी इसको लेकर दो नाम सामने आ रहे है। एक है डिज्नी प्लस हॉटस्टार और दूसरा अमेजन प्राइम का नाम है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आलिया भट्ट की ये फिल्म 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया-रणबीर कपूर के अलावा शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी अहम रोल में थी।
इस फिल्म का ओटीटी पर फैंस का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन जल्दी ही यह फिल्म रिलीज होने वाली है। वहीं इस फिल्म से एक और बड़ी खबर सामने आई है, की फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है। इससे फिल्म को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है।