Home Entertainment Photo Gallery मानुषी छिल्लर ने कुछ ऐसे ढाया कहर, नहीं हटेंगी उनकी इन तस्वीरों से नज़र मानुषी छिल्लर ने कुछ ऐसे ढाया कहर हॉट अंदाज देख फैंस हुए दीवाने, क्या आपने देखीं... By Harpreet SThu, 18 Jan 2024 मानुषी छिल्लर मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर आज अपने फैशन सेंस और किलर अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहती है। हाल ही में मानुषी छिल्लर को पपराजी ने कुछ इस अंदाज में अपने कैमरे में कैद किया, यहां देखें फोटोज। मानुषी छिल्लर हॉट लुक एक स्टूडियो के बाहर पैप्स के कैमरे में स्पॉट हुईं मानुषी छिल्लर को देख हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर आकर थम गई। मानुषी छिल्लर ने दिए सिजलिंग पोज बात करें अगर मानुषी छिल्लर के लुक की तो वो ब्लैक क्रॉप टॉप, शॉर्ट्स और लॉन्ग जैकेट में बेहद हॉट लग रहीं थीं। मानुषी छिल्लर किलर लुक मानुषी छिल्लर ने अपने इस एलिगेंट लुक को व्हाइट स्लीपर्स, ब्लैक हैंड बैग और शेड्स के साथ एक्सेसराइज किया। पपराजी को पोज देती मानुषी छिल्लर मिनिमल मेकअप लुक और ओपन स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ इस दौरान मानुषी छिल्लर ने पपराजी को कई पोज दिए। मानुषी छिल्लर बेहद खूबसूरत हैं इन तस्वीरों में मानुषी छिल्लर अपनी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रहीं हैं, जिसे देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं। मानुषी छिल्लर फोटोज आपको बता दें कि, मानुषी छिल्लर बॉलीवुड मूवीज में भी काम कर चुकी हैं। ट्रेंडिंग 'मराठी बोलो' की ज़िद पर महिला ने दिया जवाब – "मैं हिंदुस्तानी हूं, जो मन करेगा वही बोलूंगी"महाराष्ट्र में भाषा को लेकर एक नया विवाद सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोग एक महिला को मराठी बोलने का दबाव डालते दिख रहे हैं। महिला ने साफ कहा कि वह हिंदी, हमारी राष्ट्रीयMon,7 Jul 2025फोटो खिंचवाते समय फिसला पैर तो कावेरी नदी में जा गिरा आदमी, तलाश जारीमैसूर के श्रीरंगपट्टनम में KRS क्षेत्र के पास कावेरी नदी पर एक निर्माणाधीन पुल पर फोटो खींचते समय 36 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक महेश का संतुलन बिगड़ गया, और वह तेज धार में गिर गया। इस दुखद पिकनिक हादसे काMon,7 Jul 2025हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करता बंदर और कैमरे से बना रहा व्लॉग, क्या आपने देखा ये मज़ेदार वीडियोइंस्टाग्राम पर एक मजेदार वायरल वीडियो ने तहलका मचा दिया, जिसमें एक बंदर हरिद्वार की हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करते हुए व्लॉगिंग करता नजर आ रहा है। इस AI जनरेटेड वीडियो को 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा Wed,18 Jun 2025वीडियो : जली फ्लाइट, राख हुआ सबकुछ, पर कैसे बच गई भगवद गीता?रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में सुरक्षित मिली भगवद गीता को लोग चमत्कार मान रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लंदन के हिंदू मंदिर में प्रार्थना सभा हुई, जहां योगविवेकदास स्वामी ने शांतिFri,13 Jun 2025Pilibhit Accident: लापरवाह मैजिक चालक की एक गलती और मच गया कोहराम – वीडियो हुआ वायरल!पीलीभीत (Pilibhit) के ज्योराह कल्याणपुर हाईवे (Jyorah Kalyanpur Highway) पर एक मैजिक वाहन (Magic Vehicle) की लापरवाही के कारण हुए सड़क हादसे (Road Accident) ने एक बाइक सवार (Biker) को गंभीर रूप से घाTue,27 May 2025 आर्टिकल्स Climate Change : इन मासूमों को निगल रहा है जलवायु परिवर्तन, देखें कैसे बर्बाद हो रहा है बचपन और सब बढ़िया..... जीवंत लोकतंत्र की पहली जरूरत, चुनाव आयोग का निष्पक्ष दिखना जरूरी वैवाहिक जीवन सुखमय एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हेतु मनाया जाता है करवा चौथ पर्व: डॉ० सरिता ए प्रॉमिस अमंग द डार्क विंड्स : एक ऐसे शहर की कहानी जहाँ बीस हज़ार वर्ष पहले घटी थी खगोलीय घटना Around The Web