जब कृष्णा अभिषेक ने सुदेश लहरी को स्टेज पर ही जड़ दिया था थप्पड़… जानिए वजह

सुदेश लहरी देश के सबसे सफल कॉमेडियंस में से एक हैं. उन्होंने टीवी सीरियल के आलावा बॉलीवुड फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग से अपनी खुद की पहचान बनाई हैं. आज वह किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं लेकिन उनका यहाँ तक का सफर आसान नहीं रहा हैं.
हाल ही में ये कॉमेडियन सुदेश मनीष पॉल के चैट पॉडकास्ट में नजर आए थे, इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई अनजानें किस्से सुनाए.मनीष पॉल के साथ बातचीत के दौरान सुदेश ने कृष्णा अभिषेक से जुड़ा एक किस्सा भी बताया.
सुदेश ने खुलासा किया कि कृष्णा के कारण उनकी लाइफ में काफी बदलाव आया हैं. सुदेश ने बताया कि जब मैं परफॉरमेंस के दौरान अपनी लाइन भूल जाता था तब कृष्णा मुझे स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ देते थे.
सुदेश ने बताया कि कृष्णा का थप्पड़ मारना लोगों को मजाक लगता था और वह इसे काफी एन्जॉय करते थे. दरअसल वो आज भी ऐसा करता हैं क्योंकि लोगों को ये कॉमेडी लगती हैं.सुदेश ने बताया कि जब वह अपने करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तब भी उन्हें एक थप्पड़ पड़ा था.
दरअसल ये उन दिनों की बात हैं पंजाब में सुदेश आर्केस्ट्रा में काम किया करते थे. इसी दौरान एक बार वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी एक आदमी ने ऊपर आकर इन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. सुदेश ने खुलासा किया कि इस घटना से वह काफी दुखी हो गयी थे और उन्होंने हमेशा के लिए आर्केस्ट्रा में काम बंद कर दिया था.
सुरेश लहरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्तमान में ये कॉमेडियन द कपिल शर्मा शो में नजर आता हैं. इसके आलावा वह हाल ही में ‘निकम्मा’ फिल्म में भी नजर आए थे. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के आलावा भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी भी थे.