Amrapali And Nirahua Dance: आम्रपाली दुबे के डांस ने निरहुआ को बनाया रोमांटिक, वीडियो हुआ वायरल

Amrapali And Nirahua Dance: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में जोड़ी को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बना रहा है. कोई जोड़ी टूट कर बिखर गई तो किसी जोड़ी पर्दे से लेकर सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया. इसी कड़ी में एक जोड़ी का नाम आता है निरहुआ और आम्रपाली का.
भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस और ब्यूटीक्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अक्सर अपने एक्सप्रेशन्स और अदायगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. इंडस्ट्री में लोग आम्रपाली और निरहुआ (Amrapali And Nirahua) की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी है. दोनों ने कई हिट फिल्में और गानें दिए हैं. निरहुआ और आम्रपाली के कई गानें यूट्यूब पर छाए रहते हैं. इस जोड़ी का भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' का गाना 'हमरा चोलिया में' (Hamara choliya me).
इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री ने ऐसा धमाल मचाया कि रिलीज के बाद से ही ये गाना लगातार वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली के धमाकेदार डांस के साथ-साथ इनका रोमांस भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
गाना 'हमरा चोलिया में' गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने जबरदस्त डांस देख फैंस पागल दिवाना हो गए हैं. गाना 'हमरा चोलिया में' को निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है. इस गाने को प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) और मधुकर आनंद (Madhukar Anand) ने गाया है.
गाने के लिरिक्स को प्यारे लाल यादव के है. म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है. पिछले कुछ सालों से लगातार भोजपुरी इंडस्ट्री में इस जोड़ी ने कई शानदार हिट गाने दिए हैं. ऐसे गाने दर्शन लगातार देखते रहते हैं और उनका मन नहीं भरता.