Bhojpuri Song : सईंयाजी को लेकर भिड़ीं आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी, वीडियो वायरल

Bhojpuri Song : Amrapali Dubey भोजपुरी इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जिनकी पहचान आज किसी नाम की मोहताज नहीं है। हर गाने, हर फिल्म में उनके लुक्स, एक्सप्रेशन और एक्टिंग के दीवाने करोड़ों फैंस हैं।
इस बार भी उन्होंने एक धमाकेदार गाने के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल, डायरेक्टर Premanshu Singh की फिल्म Kabhi Khushi Kabhi Gham का नया गाना Bola Ratiya Kaise Kati रिलीज होते ही वायरल हो गया है।
इस गाने में Amrapali Dubey और Sanchita Banerjee के बीच Saiyan Ji को पाने की जंग दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है।
भोजपुरी फिल्म Kabhi Khushi Kabhi Gham वैसे तो पारिवारिक ड्रामा मानी जा रही थी, लेकिन इसमें रोमांस और कॉम्पटीशन का जो ट्विस्ट लाया गया है, उसने दर्शकों को हैरान कर दिया है।
इस फिल्म के गाने Bola Ratiya Kaise Kati में बेडरूम सीन से लेकर तकरार तक सबकुछ बड़े दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है।
गाने में Amrapali Dubey को दिखाया गया है कि वह दूध में कोई दवा मिलाकर Pradeep Pandey Chintu को पिला रही हैं और उनसे कह रही हैं – "आज बहुत थक गए हो राजा जी, ज़रा आराम कर लो।"
लेकिन उसी वक्त बगल में बैठी Sanchita भी अपने Piya Ji का दुलार पाने की कोशिश करती हैं। गाने में दोनों हीरोइनें Pradeep Pandey के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती हैं और प्यार की यह खींचतान गाने को बेहद मजेदार बना देती है।
रोमांस, मस्ती और झगड़े से भरपूर है 'Bola Ratiya Kaise Kati'
करीब सवा तीन मिनट का यह गाना एक रोमांटिक डांस नंबर है जिसमें जोश, जुनून और जलन का कॉम्बिनेशन साफ नजर आता है।
गाने को आवाज दी है Vijay Chauhan और Alka Jha ने, जबकि इसके बोल लिखे हैं Uma Lal Yadav ने। वहीं इस गाने का जोश भरा संगीत दिया है Om Jha ने, जो इस गाने को डांस फ्लोर पर हिट बनाने में कामयाब रहे हैं।
गाने के बोल बेहद दिलचस्प हैं और इसकी बीट्स हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देती हैं। YouTube चैनल Captain Watch Hits पर यह गाना महज चार महीने में 5 लाख व्यूज बटोर चुका है और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है।
वीडियो में दिखी Chemistry और Comedy की जबरदस्त झलक
गाने की खास बात है Amrapali और Sanchita की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और उनके बीच चल रही हल्की-फुल्की कॉमिक तकरार। Pradeep Pandey Chintu का कन्फ्यूज्ड किरदार गाने में ह्यूमर लाता है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।
'Kabhi Khushi Kabhi Gham' का यह गाना जहां रोमांस को नए अंदाज में पेश करता है, वहीं दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट भी देता है।
भोजपुरी दर्शकों के लिए यह गाना एक ट्रीट की तरह है, जो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।