Bhojpuri Trending Song : डिंपल सिंह की अदाओं पर फिसले खेसारी लाल यादव, वायरल हुआ बोल्ड वीडियो

Bhojpuri Trending Song : खेसारी लाल यादव और डिंपल सिंह का नया भोजपुरी गाना 'अभी बतिया बा' रिलीज होते ही ट्रेंड में आ गया है। देखें दमदार केमिस्ट्री, सुनें शानदार म्यूजिक और जानें क्यों यह गाना बन गया है फैंस का फेवरेट।
Bhojpuri Trending Song : डिंपल सिंह की अदाओं पर फिसले खेसारी लाल यादव, वायरल हुआ बोल्ड वीडियो

Bhojpuri Trending Song : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका नया गाना ‘अभी बतिया बा’ आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।

इस गाने का टीजर पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुका था और अब जब इसका पूरा वीडियो रिलीज हुआ है, तो व्यूज़ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।

डिंपल सिंह के साथ रोमांटिक अंदाज़ में दिखे खेसारी

इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ डांस फ्लोर पर डिंपल सिंह नजर आ रही हैं। साड़ी में सजी-धजी डिंपल जबरदस्त एक्सप्रेशंस और अदाओं के साथ फैंस को दीवाना बना रही हैं।

वहीं खेसारी का मजाकिया अंदाज़ और उनका ट्रेडमार्क फ्लेवर इस गाने को और भी दिलचस्प बना देता है।

डिंपल और खेसारी की जोड़ी पर स्क्रीन पर जादू बिखरता नजर आ रहा है, जिससे फैंस बार-बार इस गाने को देखना पसंद कर रहे हैं।

दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़

‘अभी बतिया बा’ को एबी ट्यून के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया और महज 3 घंटे के अंदर ही इसे 6.96 लाख से ज्यादा बार देखा गया।

कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार तारीफ कर रहे हैं – कोई इसे खेसारी का बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि "भोजपुरी में खेसारी भइया का जवाब नहीं!"

जबरदस्त म्यूजिक और दमदार टीमवर्क

गाने को आवाज दी है खुद खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने। इसके बोल लिखे हैं शैलेश राज यादव ने, और म्यूजिक दिया है एबी गुप्ता ने।

गाने के डायरेक्शन और डांस कोरियोग्राफी की कमान लकी विश्वकर्मा ने संभाली है। गाने में हर एलिमेंट – म्यूजिक, लिरिक्स, परफॉर्मेंस – एक-दूसरे को पूरा करता नजर आ रहा है।

Share this story

Icon News Hub