बिग बॉस ओटीटी 3 में मचा बवाल! विशाल पांडे के माता-पिता ने लगाए गंभीर आरोप

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में इस वक्त काफी तमाशा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ मलिक फैमिली का अलग ड्रामा चल रहा है।
बिग बॉस ओटीटी 3 में मचा बवाल! विशाल पांडे के माता-पिता ने लगाए गंभीर आरोप
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बीते दिनों वीकेंड के वार में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने एंट्री की और विशाल पांडे के बारे में सबको बताया कि उसने कृतिका पर कमेंट करते हुए कहा कि 'उसे भाभी सुंदर लगती है।' इस बात को लेकर घर में काफी बवाल हुआ। विशाल की इस बात को लेकर अरमान को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उस पर हाथ उठाते हुए उसे एक जोरदार चांटा रसीद कर दिया।

छलका राखी सावंत का दर्द : पेट में था 10 सेमी का ट्यूमर, कभी मां नहीं बन सकतीं

जिसके बाद हर कोई इस पर रिएक्टर करता नजर और अरमान को घर से बाहर निकालने की बात करता नजर आ रहे है। ऐसे में अब विशाल के माता-पिता का वीडियो सामने हैं, जिसमें बेटे को थप्पड़ खाता देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

विशाल के मां-बाप का रोकर हुआ बुरा हाल

विशाल पांडे के थप्पड़ कांड के बाद हर कोई उनके सपोर्ट में आता नजर आ रहा है। स्टार्स से लेकर उनकी फैमली तक सभी विशाल को सही बताते हुए अरमान मलिक को शो से बाहर करने की बात कर रहे हैं। विशाल की बहन और दोस्त के बाद अब उनके माता-पिता का बयान सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विशाल की मां और उनके पापा हाथ जोड़कर कहते हैं, 'मेरी आपसे निवेदन है कि उस इंसान को घर से बाहर निकालो, जिसने मेरे बच्चे पर हाथ उठाया। आज तक हमने उस पर कभी हाथ नहीं उठाया, उसे बहुत प्यार से पाला।'

बिग बॉस में मार खाने के लिए नहीं भेजा था बेटे को

इसके बाद वीडियो में विशाल की मां आगे कहती हैं, 'ये सोचकर अपने बच्चे को बिग बॉस में नहीं भेजा था कि कोई इस पर हाथ उठाएगा। ये बात हम लोगों से सहन नहीं हो रहा है। मैंने जब से सुना है मेरा दिल बैठा जा रहा है।' इसके बाद विशाल के पिता कहते हैं, 'विडियो बनाने का मकसद यही है कि बिग बॉस में दिखाया जा रहा है कि विशाल की पर्सनैलिटी फेक है।

वो जैसा है वैसा ही वो अपने आप को दिखा रहा है। उसका एक ही चेहरा है वही दिखा रहा है। दूसरी बात उसे कैरेक्टर पर लेकर जो बात बोली जा रही है कि उसने कृतिका को लेकर कहा कि 'भाभी आप सुंदर लगती है। भाभी आप मेकअप के बिना भी सुंदर लगती है।' किसी की तारीफ करना गलत बात नहीं है। मेरी अब बिग बॉस और मेकर्स से हाथ जोड़कर विनती है कि वो क्रिमिनल को बाहर निकालें।'

Kalki 2898 AD: देखने लायक है या नहीं? 7 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए

मेरा बेटा ही टारगेट हो रहा है

विशाल की मां ने कहा, 'जो लोग उसके पीछे पड़े हैं, उनको कोई कुछ क्यों नहीं बोलता। मेरा बेटा ही क्यों हर बार टारगेट होता है। लास्ट वीक अरमान ने उसे कितना पोक किया। उसे मच्छर कच्चा बादाम न जानें क्या-क्या कहा। क्या हुआ अगर उसने इस पर वीडियो बनाया, लाखों लोगों ने बनाया, लेकिन मेरे बेटे को ही पोक किया गया।

उसने तो कुछ नहीं कहा। आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि सही का साथ दीजिए और गलत को कभी बढ़ावा मत दीजिए। सिर्फ सच का साथ दीजिए।'

Share this story

Icon News Hub