Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी और सन्नी चौधरी की जोड़ी ने स्टेज पर मचाया धमाल, देखें वीडियो

Gori Nagori Dance : हरियाणवी डांस क्वीन गोरी नागोरी एक बार फिर अपने धमाकेदार डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। जैसे ही वह स्टेज पर चढ़ती हैं, वहां मौजूद हर नजर उन्हीं पर टिक जाती है। गोरी नागोरी का लेटेस्ट डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके ठुमकों पर फिदा हो गए हैं।
'सुरमा 2' गाने में दिखी गजब की केमिस्ट्री
हाल ही में गोरी नागोरी का नया म्यूजिक वीडियो 'सुरमा 2' यूट्यूब चैनल 'Sonotek Music World' पर रिलीज किया गया है।
खास बात ये है कि इस गाने में गोरी के साथ हरियाणा के फेमस डांसर सन्नी चौधरी भी नजर आ रहे हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि फैंस बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
काले घाघरा-चोली में गोरी नागोरी का कातिलाना अंदाज
गोरी नागोरी का लुक इस बार काफी हटके नजर आ रहा है। चमकदार काले रंग की घाघरा-चोली में जब वह स्टेज पर कदम रखती हैं, तो मानो महफिल में आग लग जाती है। हर एक स्टेप पर फैंस की तालियों और सीटियों की गूंज सुनाई देती है।
रिलीज के साथ ही वायरल हो गया 'सुरमा 2'
गाने 'सुरमा 2' को महज दो दिन के भीतर 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हरजीत दिवाना की दमदार आवाज में सजे इस गाने को शिव कुमार ने लिखा है और इसका संगीत दिया है GR Music ने। म्यूजिक वीडियो को अमित बिश्नोई ने डायरेक्ट किया है।
देसी ठुमकों का दीवाना बना देगा 'सुरमा 2'
अगर आप हरियाणवी गानों के शौकीन हैं और देसी ठुमकों के फैन हैं, तो 'सुरमा 2' आपके दिल को जरूर भाएगा। गोरी नागोरी और सन्नी चौधरी की जोड़ी इस गाने में जान डाल देती है।
गाने की धुन, बोल और डांस स्टेप्स इतने शानदार हैं कि एक बार सुनने और देखने के बाद इसे बार-बार देखने का मन करेगा।