Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Shreya Chaudhary Dance: सपना चौधरी के सांग पर श्रेया का ठुमका, वीडियो वायरल होते ही पब्लिक हुई दीवानी

Shreya Chaudhary Dance: श्रेया चौधरी भी वो हरियाणवी डांसर हैं जो अपने डांस मूव्ज के लिए दूर-दूर तक फेमस हैं। इस समय सपना (sapna chaudhary dance) के गाने 'चाल शराबी नैन नशीले' पर श्रेया चौधरी का डांस खूब वायरल हो रहा है। 
Shreya Chaudhary Dance: सपना चौधरी के सांग पर श्रेया का ठुमका, वीडियो वायरल होते ही पब्लिक हुई दीवानी
Shreya Chaudhary Dance

Haryanvi Hit Dance: डांस व म्यूजिक इंडस्ट्री में हरियाणा, राजस्थान और यूपी सहित कई राज्यों में अपना जलवा बिखेरने वाली खूबसूरत डांसर सपना चौधरी के गानों पर कई और फिमेल डांसर्स भी अपना जलवा दिखाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ये डांस वीडियो वायरल (Shreya Chaudhary viral dance) भी होते रहते हैं।

Sapna Choudhary Dance Video: फिर वायरल हुआ सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, काले सूट में करी ठुमकों की ऐसी बरसात, मच गई खलबली

श्रेया चौधरी भी वो हरियाणवी डांसर हैं जो अपने डांस मूव्ज के लिए दूर-दूर तक फेमस हैं। इस समय सपना (sapna chaudhary dance) के गाने 'चाल शराबी नैन नशीले' पर श्रेया चौधरी का डांस खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे टकटकी लगाकर देख रहे हैं। श्रेया का फुर्ती भरा डांस  हर किसी को क्रेजी कर रहा है। उनके डांस को देखकर कई लोग नोट बरसाते नजर आ रहे हैं।

बार-बार डांस वीडियो देख रहे लोग

हरियाणा ही नहीं पूरे यूपी, बिहार व राजस्थान में 'चाल शराबी तेरे, नैन नशीले' गाने (chal shrabi tere nain nasheele)ने तहलका मचाया हुआ है। इस गाने पर कई डांसिंग क्वीन अपना जलवा दिखा रही हैं। श्रेया चौधरी ने अपने डांस मूव्ज से इस गाने पर इंटरनेट पर पारा गर्म किया हुआ है। इनके डांस मूव्ज को लोग बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं। अपने अट्रेक्टिव फिगर को फिर्की की तरह  घुमाने वाली श्रेया चौधरी इस गाने (Shreya dance video) पर डांस करके खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

डांस स्टेप्स के कारण पॉपुलर हो रहीं श्रेया

श्रेया चौधरी बेशक इस फील्ड में नई हैं, लेकिन उन्होंने बेहद कम समय में अपनी पहचान कायम की है। एक से बढ़कर एक हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाकर श्रेया ने पूरे हरियाणा में तहलका मचाया है। स्टेज डांस में सबसे अव्वल सपना चौधरी के कई गानों (sapna chaudhary dance video) पर ही डांस करके श्रेया ने सपना को भी कड़ी टक्कर दी है। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर भी लाखों बार देखा जा चुका है। श्रेया चौधरी कई रागनियों पर भी स्टेज प्रोग्राम परफोर्म कर चुकी हैं। अब वे डांसिंग फील्ड में पॉपुलर होती जा रही हैं।

सपना चौधरी की फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 से शुरू हुआ सफर, अब लाखों में है कमाई

Share this story