Rachna Tiwari Dance Video : रचना तिवारी के ठुमकों ने लूटी महफिल, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Rachna Tiwari Dance Video : हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के नॉन-स्टॉप डांस वीडियो ने मचाया बवाल। स्टेज पर जमकर बरसे नोट, फैंस ने की सपना चौधरी से तुलना। 
Rachna Tiwari Dance Video : रचना तिवारी के ठुमकों ने लूटी महफिल, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Rachna Tiwari Dance Video : हरियाणवी डांस जगत में आपने सपना चौधरी, गोरी नागोरी और सुनीता बेबी जैसे सितारों के नाम तो खूब सुने होंगे, लेकिन अब एक और नाम बड़ी तेजी से उभर रहा है — रचना तिवारी (Rachna Tiwari)। जी हां, रचना तिवारी अपने धमाकेदार डांस और दिलकश अदाओं से हर किसी का दिल जीत रही हैं।

हालांकि रचना तिवारी अभी सपना चौधरी या गोरी नागोरी जैसी फेमस नहीं हैं, लेकिन उनके स्टेज शो में भीड़ बेकाबू हो जाती है। उनके डांस पर फैंस नाचने को मजबूर हो जाते हैं, और यही नहीं, रचना के कार्यक्रमों में नोटों की बारिश भी आम हो चुकी है।

रचना तिवारी का वायरल डांस वीडियो बना चर्चा का विषय

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर रचना तिवारी का एक पुराना डांस वीडियो इन दिनों फिर से खूब वायरल हो रहा है। होली के बाद रचना तिवारी के इस धमाकेदार वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।

वीडियो में रचना तिवारी एक हाथ में पानी की बोतल पकड़े हुए स्टेज पर ऐसा जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं कि देखने वालों की भीड़ झूमने लगती है। हर किसी की नजरें सिर्फ रचना पर टिक जाती हैं।

यूट्यूब पर मिल चुके हैं लाखों व्यूज

इस वायरल वीडियो को करीब 6 साल पहले यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड किया गया था, लेकिन आज भी इसके चर्चे कम नहीं हुए। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो को अब तक 1.8 मिलियन (18 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

सिर्फ 5 मिनट 16 सेकेंड के इस छोटे से वीडियो में रचना तिवारी ने ऐसा नॉन-स्टॉप डांस किया है कि उनके हर ठुमके पर लोग दीवाने हो गए। यही वजह है कि फैंस उन्हें आज की "नई सपना चौधरी" कहने से भी नहीं चूक रहे।

सपना चौधरी से हो रही तुलना, फैंस हो रहे दीवाने

रचना तिवारी के स्टेप्स और उनके लटके-झटके देखकर लोग उनकी तुलना हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर रचना की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है और उनके डांस इवेंट्स की डिमांड भी आसमान छू रही है।

आज के समय में रचना तिवारी का नाम उन डांसरों में शुमार हो चुका है, जिनके कार्यक्रम में देखने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हो जाती है।

अगर आपने अब तक रचना तिवारी का यह धमाकेदार वीडियो नहीं देखा है, तो जरूर देखें — क्योंकि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

Share this story