RC Upadhyay Dance : 'तागड़ी' गाने पर RC Upadhyay का कातिलाना अंदाज़, वीडियो ने मचाया तहलका

RC Upadhyay Dance : आरसी उपाध्‍याय का एक धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह Tagdi गाने पर जबरदस्त अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
RC Upadhyay Dance : 'तागड़ी' गाने पर RC Upadhyay का कातिलाना अंदाज़, वीडियो ने मचाया तहलका

RC Upadhyay Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में जब भी टैलेंट की बात होती है तो सबसे पहले Sapna Choudhary का नाम जुबां पर आता है। लेकिन अब यह मंच सिर्फ सपना तक सीमित नहीं रहा।

आज की तारीख में कई नई डांसर्स उभरी हैं जो अपनी परफॉर्मेंस और स्टाइल से Sapna को भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। इन्हीं में एक नाम है – RC Upadhyay।

‘Tagdi’ गाने पर RC Upadhyay ने मचाया धमाल

हाल ही में RC Upadhyay का एक धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे हरियाणवी सुपरहिट गाने ‘Tagdi’ पर दिलकश अदाओं के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

उन्होंने पीले रंग का टाइट सूट पहन रखा है, जिसमें उनका अंदाज और भी ज्यादा कातिलाना लग रहा है।

स्टेज पर उनकी परफॉर्मेंस देखकर वहां मौजूद दर्शक खुद को झूमने से नहीं रोक पा रहे हैं। उनके एक्सप्रेशंस, एनर्जी और डांस स्टेप्स इतने जबरदस्त हैं कि देखने वाले हर कोई RC के दीवाने हो जाता है। उनका स्टाइल और अदा सपना चौधरी को भी टक्कर देती नजर आती है।

5 साल पुराना वीडियो आज भी मचा रहा है धमाल

गौरतलब है कि RC Upadhyay का यह धमाल मचाता डांस वीडियो ‘RC Dance Official’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 5 साल पहले अपलोड किया गया था।

लेकिन आज भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर उतना ही वायरल हो रहा है जितना किसी नए वीडियो को लेकर होता है। हजारों लोगों ने अब तक इस वीडियो को देखा और पसंद किया है।

फैंस कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। कोई उनके डांस को “एंटरटेनमेंट का फुल डोज” बता रहा है तो कोई उन्हें “हरियाणा की अगली क्वीन” बता रहा है।

Share this story

Icon News Hub