RC Upadhyay Dance : सपना चौधरी को टक्कर देती दिखीं RC Upadhyay, देखें धमाकेदार डांस वीडियो

RC Upadhyay Dance : हरियाणवी डांसर RC Upadhyay का वायरल वीडियो ‘Jaat Jaatni’ गाने पर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। अपने बेमिसाल Stage Dance, कातिलाना अदाओं और Haryanvi Dance स्टाइल से उन्होंने फैंस के दिलों पर राज कर लिया है। 
RC Upadhyay Dance : सपना चौधरी को टक्कर देती दिखीं RC Upadhyay, देखें धमाकेदार डांस वीडियो

RC Upadhyay Dance : हरियाणवी डांस वर्ल्ड में एक और स्टार का नाम तेजी से उभरकर सामने आ रहा है — RC Upadhyay। Sapna Choudhary की तरह अब आरसी भी हरियाणा की स्टेज परफॉर्मेंस क्वीन बनती जा रही हैं।

इन दिनों RC Upadhyay का एक जबरदस्त डांस वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'Jaat Jaatni' सॉन्ग पर शानदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

'Jaat Jaatni' गाने पर RC Upadhyay का दमदार डांस वायरल

हरियाणवी संगीत प्रेमियों के बीच RC Upadhyay का डांस स्टाइल बेहद पॉपुलर हो चुका है। इस वक्त उनका डांस वीडियो ‘Jaat Jaatni’ नामक गाने पर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

इस वीडियो में वह White और Orange सूट पहनकर स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही हैं। जैसे ही वो स्टेज पर कदम रखती हैं, फैंस में अलग ही जुनून देखने को मिलता है। डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन और लटके-झटके लोगों को दीवाना बना देते हैं।

Raagini कार्यक्रमों से मिली पहचान, अब स्टेज पर छाईं RC Upadhyay

RC Upadhyay ने करियर की शुरुआत Raagini Programmes से की थी, जहां उन्होंने अपनी पहली पहचान बनाई। अब वह हरियाणा के बड़े मंचों पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

उनके लाइव शो की डिमांड इतनी है कि जहां भी उनका कार्यक्रम होता है, वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। उनका हर स्टेज शो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

RC Upadhyay की ख़ूबसूरती और अदाओं के दीवाने हुए फैंस

डांस के साथ-साथ RC Upadhyay की ख़ूबसूरती भी चर्चा में है। जब वह स्टेज पर कमर लचकाकर नृत्य करती हैं, तो दर्शकों की नज़रें उन पर टिक जाती हैं। उनके स्टाइल और ग्रेस ने उन्हें हरियाणा का नया डांसिंग सेंसेशन बना दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में भी उनकी एनर्जी और अदा देखते ही बनती है।

फैंस सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं कि RC Upadhyay ने एक बार फिर स्टेज पर आग लगा दी। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है।

‘Jaat Jaatni’ गाने पर उनका डांस यूट्यूब, इंस्टाग्राम और Facebook पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Share this story