RC Upadhyay Dance : आर. सी. उपाध्याय ने किया सपना चौधरी स्टाइल डांस, ताऊ जी के ठुमके ने इंटरनेट पर मचाया तूफान

RC Upadhyay Dance : हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर डांसर R.C. Upadhyay का एक पुराना लेकिन जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है।
यह वीडियो साल 2019 में एक रागनी कॉम्पिटिशन के दौरान का है, जिसमें R.C. अपने खास अंदाज़ में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं।
वहीं, उनके साथ स्टेज पर अचानक पहुंचे एक 60 वर्षीय ताऊ ने ऐसा डांस किया कि पूरी भीड़ झूम उठी।
R.C. Upadhyay की परफॉर्मेंस बनी चर्चा का विषय
Sapna Choudhary, Gori Nagori, और Muskan Baby जैसी फेमस डांसर्स की लिस्ट में अब R.C. Upadhyay का नाम भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
उनके एक्सप्रेशन्स, एनर्जी और डांस स्टाइल ने दर्शकों को इस कदर आकर्षित किया कि रागनी का माहौल संगीतमय उत्सव में बदल गया।
एक मोमेंट ऐसा भी आया जब डांस के बोलों पर R.C. के एक्सप्रेशन्स कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो गए और वह झिझकते हुए अपने चेहरे को हाथों से छिपाने लगीं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सिंगर ने हरियाणवी सुपरहिट गाना शुरू किया, उसी वक्त ताऊ स्टेज पर चढ़ गए और उन्होंने R.C. Upadhyay के साथ ऐसे ठुमके लगाए कि देखने वाले हैरान रह गए। उनके जोश और आत्मविश्वास ने माहौल को हंसी और तालियों से भर दिया।
इस रागनी नाइट में Arshi का भी लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है। प्रिंटेड सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनकी एंट्री ने स्टेज की रौनक को और बढ़ा दिया।
कुल मिलाकर यह इवेंट सिर्फ एक डांस परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि एक कल्चरल फेस्टिवल जैसा बन गया था।