Sapna Choudhary Song : डांस क्वीन सपना चौधरी ने फिर मचाया सोशल मीडिया पर तूफान, देखिए वायरल वीडियो

Sapna Choudhary Song : जब भी सपना चौधरी मंच पर कदम रखती हैं, तो फिजाओं में कुछ अलग ही जादू घुल जाता है। उनकी डांसिंग अदाएं इतनी दिलकश होती हैं कि देखने वाले खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते।
उनके हर स्टेप में देसी ठाठ दिखता है और यही बात उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती है।
सोशल मीडिया पर फिर मचा तहलका
इन दिनों सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। 'यार विलेजर' गाने पर किया गया उनका यह डांस परफॉर्मेंस, फैंस को इस कदर भा गया है कि वीडियो देखते ही देखते लाखों में व्यूज़ बटोर चुका है। देसी स्टाइल में झूमती सपना का ये अंदाज हर किसी को बांध लेता है।
मेहनत से रचा सफलता का सफर
बहुत कम लोग जानते हैं कि सपना ने अपने करियर की शुरुआत महज 3100 रुपये की फीस से की थी। लेकिन आज वो मुकाम पा चुकी हैं जहां उनके नाम से ही भीड़ उमड़ पड़ती है।
एक दौर था जब लोग उन्हें बस हरियाणा की लोकल डांसर मानते थे, लेकिन आज वो पूरे देश की डांसिंग सेंसेशन बन चुकी हैं।
यूनिक डांस मूव्स ने बनाया खास
सपना का डांस सिर्फ म्यूजिक पर थिरकना नहीं है, वो हर मूव में एक कहानी बुनती हैं। कभी लेफ्ट-राइट तो कभी कमर की लोच से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनकी यह खास स्टाइल ही है जिसने उन्हें ‘डांस क्वीन’ का ताज दिलाया है।
करोड़ों में पहुंची शो फीस
जहां एक समय सपना कुछ हज़ार में डांस किया करती थीं, वहीं आज उनके एक शो की फीस 20 से 50 लाख रुपये तक जा पहुंची है।
लेकिन आज भी उनका देसीपन वैसा ही है – सच्चा, सरल और दिल से जुड़ा हुआ। यही बात उन्हें और भी खास बना देती है।