Sapna Choudhary Songs : सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए बिंदास ठुमके, वायरल हुआ डांस वीडियो

Sapna Choudhary Songs : हरियाणा की शान और देश की डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई हैं। उनका ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
‘देसी क्वीन’ चैनल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सपना ने एक बार फिर अपनी दिलकश अदाओं और धमाकेदार डांस से फैंस को दीवाना बना दिया है।
‘तेरा यार विलेजर’ गाने पर सपना का एक्सप्रेशन और एनर्जी लाजवाब
इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी को उनके सुपरहिट हरियाणवी गाने ‘तेरा यार विलेजर’ पर डांस करते देखा जा सकता है।
उन्होंने पारंपरिक हरियाणवी अंदाज में हरे रंग का गोटेदार सूट पहन रखा है। रंग-बिरंगी लाइटों के बीच खुले मंच पर जब सपना ने कमर मटकाई, तो वहां मौजूद सैकड़ों लोग खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।
वीडियो की खास बात यह है कि सपना सिर्फ डांस ही नहीं कर रही हैं, बल्कि वो गाने की लाइनों के अनुसार अपने दर्शकों से जुड़ाव भी बना रही हैं।
हर स्टेप के साथ उनका आत्मविश्वास और चेहरे की मुस्कान दर्शकों के दिलों को जीत रही है।
रात के अंधेरे में चमका सपना का जलवा
खुले आसमान के नीचे, मंच पर फैली भीड़ और सपना की चकाचौंध परफॉर्मेंस — यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा।
हर एक स्टेप पर तालियों की गड़गड़ाहट और हूटिंग दर्शा रही है कि सपना की फैन फॉलोइंग अब भी पहले जैसी ही दीवानी है।